25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गैरमजरूआ आम पथ पर घर बनाने की शिकायत की

गैरमजरूआ आम पथ पर घर बनाने की शिकायत की

गुमला. सदर प्रखंड अंतर्गत सिलाफारी गांव के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने गैरमजरूआ आम मुख्य आवागमन पथ को बलपूर्वक अतिक्रमण कर घर बनाने पर रोक लगाने व पथ को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग को लेकर उपायुक्त को आवेदन सौंपा है. ग्रामीणों ने आवेदन की प्रतिलिपि सदर अनुमंडल पदाधिकारी व सदर अंचलाधिकारी को भी दिया है. आवेदन में कहा है कि सिलाफारी में ग्रामीण जिस पथ को आवागमन के लिए उपयोग करते हैं. वह पथ गैर मजरूआ जमीन है. लेकिन कुछ लोगों द्वारा बलपूर्वक उक्त पथ पर घर बनाया जा रहा है, जिससे आवागमन का पथ बंद हो जा रहा है और आवागमन करने में परेशानी हो रही है. आवेदन देने वालों में पंसस प्रभा देवी, वार्ड सदस्य मेनका देवी, ग्राम प्रधान देव सागर पहान, रामकुमार साहू, बी साहू, दिलीप कुमार साहू, हजारी साहू, नित्यानंद साहू, बनेश्वर साहू, छेदी लाल साहू, प्रफुल्ल साहू, राजकेश्वर साहू, दीपक कुमार, भूषण साहू, गुलाब साहू, अनमोल साहू, डोमन साहू, लोहरा साहू, सुरेंद्र साहू, कृष्णा साहू, नागेंद्र महतो, हरेंद्र कुमार साहू, राम साहू, कार्तिक साहू आदि शामिल हैं.

डीएवी में छह दिवसीय समर कैंप शुरू

गुमला. डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में छह दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ सोमवार को हुआ. समर कैंप नौ जून से 14 जून तक चलेगा. प्रधानाचार्य डॉक्टर रमाकांत साहू ने कहा कि समर कैंप में बच्चों को योग, आर्ट एवं क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया जायेगा. बच्चों की बौद्धिक, शारीरिक, सृजनात्मक व रचनात्मक क्षमता का विकास करना इस कैंप का उद्देश्य है. कैंप के प्रथम दिन पतंजलि योग समिति गुमला के आनंद प्रसाद गुप्ता ने ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, कटिचक्रासन, ध्रुवासन, गरूड़ासन, उष्ट्रासन, सूर्य नमस्कार, मंडूकासन, शशकासन आदि का अभ्यास कराया. साथ भस्त्रिका, कपालभाति व अनुलोम-विलोम का अभ्यास कराया गया. मौके पर अभिजीत झा, प्रीतिश मित्रा, अक्षय कुमार पाठक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel