Balika Vadhu: रायडीह(गुमला)-झारखंड के गुमला जिले में एक बिटिया बालिका वधू बनने से बच गयी. उसके माता-पिता उसकी शादी कराना चाहते थे. इस बाल विवाह की जानकारी चाइल्डलाइन को मिली. मामला सही पाए जाने पर बच्ची के परिजनों का समझाया गया. इस तरह 14 साल की नाबालिग की शादी रुक गयी. बाल कल्याण समिति ने इसमें अहम भूमिका निभाई.
माता-पिता कराना चाहते थे बच्ची की शादी
गुमला जिले के पालकोट प्रखंड की आठवीं कक्षा की 14 वर्षीया छात्रा प्रशासन की पहल पर बालिका वधू बनने से बच गयी. बच्ची के माता-पिता उसकी शादी करवाना चाहते थे. इस मामले की जानकारी किसी तरह चाइल्ड हेल्पलाइन को मिली. इसके बाद तत्काल टीम ने मामले का सत्यापन कराया. इसमें मामला सही पाया गया. टीम ने इसकी सूचना जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को दी. निर्देशानुसार रात में एक टीम को परिवार के पास भेज कर बाल विवाह नहीं करने के लिए समझाया गया.
ये भी पढ़ें: इस मांग को लेकर आज रात से हड़ताल पर जायेंगे 108 एंबुलेंस कर्मचारी, मरीजों को होगी परेशानी
बाल कल्याण समिति ने दिया खास निर्देश
बच्ची के परिवार और किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया. बाल कल्याण समिति द्वारा आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर बाल विवाह नहीं करने की सख्त हिदायत देते हुए किशोरी को परिवार को सौंप दिया गया. त्वरित कार्रवाई से एक नाबालिग की जिंदगी बर्बाद होने से बच गयी.
सामाजिक कुरीतियों पर रोक के लिए दें सूचना
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने आमजनों से अपील की है कि बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल मजदूरी जैसे सामाजिक कुरीतियों को रोकने के लिए इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 में जरूर दें. सूचना देने वाले की जानकारी गोपनीय रखी जाती है.
ये भी पढ़ें: Train News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, गर्मी की छुट्टियों में धनबाद से इन जगहों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
ये भी पढ़ें: देवघर पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी, बैद्यनाथ धाम में की पूजा