भरनो. भरनो बाजार रोड पर दो बाइक की टक्कर में दोनों बाइक सवार एक-एक लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार भरनो बस्ती निवासी विनय केशरी अपनी पत्नी के साथ बाइक से घर जा रहा था. इस दौरान ब्लॉक चौक की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने ठोकर मार दी. उक्त बाइक पर नावाटोली निवासी सावन महली (25) व उसका एक साथी सवार था. दुर्घटना के बाद सावन महली गिर कर बेहोश हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. वहीं विनय केशरी की पत्नी को हल्की चोट लगी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने बेहोश सावन महली को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया,जहां सावन का इलाज चल रहा है.
मुखिया ने बांटे 100 कंबल
घाघरा. प्रखंड के चुंदरी पंचायत सचिवालय में सोमवार को मुखिया विनिता कुमारी की अध्यक्षता में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की ओर से मिले लगभग 100 कंबल को वृद्ध, विकलांग, विधवा, निराश्रित व गरीब महिला-पुरुषों के बीच वितरण किया गया. मौके पर उप मुखिया अजीत मनी पाठक, आदित्य भगत, शीतल उरांव, अनिल भगत, रीमा उरांव, सुनीता उरांव, लक्ष्मी उरांव, मनमेत देवी, राज कुमार सिंह, नंदू ठाकुर, ओम प्रकाश ठाकुर, आनंद महली, दिलीप उरांव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

