31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, गर्मी की छुट्टियों में धनबाद से इन जगहों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Train News: गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. धनबाद से जम्मू, कोयंबटूर और चंडीगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही 6 राजधानी एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा एसी कोच भी लगाये जायेंगे.

Train News: गर्मी की छुट्टियां शुरु होते ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. सभी रूट पर चलने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट यात्रियों को परेशान करती है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने धनबाद से जम्मू, कोयंबटूर और चंडीगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही धनबाद और गोमो रूट से भी कई स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेगी.

6 राजधानी ट्रेनों में जुड़ेंगे एक्स्ट्रा कोच

रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए एक और बड़ा फैसला लेते हुए 6 राजधानी एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा कोच जोड़ने की घोषणा की है. जानकारी के अनुसार, जून के महीने में गोमो के रास्ते चलने वाली तेजस राजधानी सहित कुल 6 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में एक्स्ट्रा सेकेंड एसी कोच जोड़े जायेंगे, ताकि यात्रियों को आरामदायक और बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जा सके.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

इन ट्रेनों में जुड़ेंगे एक्स्ट्रा कोच-

  • एक से 29 जून तक 22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा कोच जोड़े जायेंगे.
  • दो से 30 जून तक 22812 नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा कोच जोड़े जायेंगे.
  • दो से 30 जून तक 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा कोच जोड़े जायेंगे.
  • तीन जून से एक जुलाई तक 22824 नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा कोच जोड़े जायेंगे.
  • सात से 28 जून तक 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा कोच जोड़े जायेंगे.
  • आठ से 29 जून तक 20818 नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा कोच जोड़े जायेंगे.

इन ट्रेनों को मिली ठहरने की स्वीकृति

रेलवे ने रांची से आरा और रांची से इस्लामपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों के ठहराव के लिए भी स्वीकृति दी है. दोनों ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रूकने की स्वीकृति दी गयी है. जानकारी के मुताबिक, आरा-रांची-आरा एक्सप्रेस, जिसका ट्रेन नंबर 18639-18640 है, उसे आरा से सासाराम के बीच बिक्रमगंज स्टेशन पर रुकने की स्वीकृति मिली है. जबकि इस्लामपुर-हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस, जिसका ट्रेन नंबर 18623-18624 है, इसे चिचाकी स्टेशन पर ठहरने की इजाजत मिली है. मालूम हो कि दोनों ट्रेनों के ठहराव की तारीख की जल्द ही घोषणा की जायेगी.

इसे भी पढ़ें 

Basukinath Mandir: झारखंड में है भगवान शिव का ऐसा धाम, जहां खुद वासुकी नाग ने की थी भोलेनाथ की आराधन

धनबाद पुलिस और बंगाल एटीएस की छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

आज देवघर में 16वें वित्त आयोग की टीम की बैठक, विकास के रोडमैप पर होगी चर्चा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel