गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया इसमें जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आये 20 से अधिक नागरिकों ने अपनी समस्याएं दर्ज करायीं. गुमला की अनवरी खातून ने प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने, पुग्गू करमडीपा के ग्रामीणों ने बंद किये गये रास्ते को दोबारा शुरू कराने, ग्राम दाऊद नगर तनुआ बगीचा के लोगों ने पीसीसी सड़क बनाने, कचहरी परिसर में तैयार कराये गये मुद्रांक विक्रेता शेड व चहारदीवारी के भुगतान संबंधी समस्या का निवारण करने, सहायक शिक्षक अनिल डुंगडुंग ने सेवा बहाली व निलंबन पश्चात लंबित वेतन व भत्ता दिलाने की मांग की. इस प्रकार अन्य आवेदकों ने भी उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को रख निदान करने की मांग की. उपायुक्त ने आवेदकों की समस्याओं के निवारण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि जन शिकायत निवारण दिवस का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध एवं विधिसम्मत समाधान सुनिश्चित करना है.
पीएलवी के कार्यों की हुई समीक्षा
गुमला. डालसा गुमला में शुक्रवार को झालसा के निर्देशानुसार पीएलवी के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता डालसा सचिव राम कुमार लाल गुप्ता ने की. इसमें सभी पंचायत, थाना, ब्लॉक तथा विभिन्न संस्थानों में कार्यरत पीएलवी के कार्यों की समीक्षा कर कार्यों में सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. साथ ही सभी पीएलवी से कहा गया कि सभी पीएलवी अपने कार्य दिवस के दिन 10:00 से 11:00 के बीच जीपीएस कैमरा द्वारा लाइव लोकेशन भेज कर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे. अन्यथा उन्हें उसी उक्त कार्य दिवस में अनुपस्थित माना जायेगा. इस पर पंचायत में कार्यरत पीएलवी ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि प्रत्येक कार्य दिवस के दिन समय पर कार्यालय नहीं खुलता है. इस पर इसकी सूचना संबंधित बीडीओ को देने के लिए कहा गया, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

