31.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीवन आगे बढ़ने की इच्छा को सदैव जागृत रखें : डीसी

प्रतिभा सम्मान समारोह 2025. प्रशासन ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

गुमला. झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला ने समाहरणालय में प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कर रही उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2025 में जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, शुभकामना संदेश, मोमेंटो तथा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा लिखित पुस्तक अग्नि की उड़ान भेंट स्वरूप प्रदान की. उपायुक्त ने कहा कि यह अत्यंत खुशी की बात है कि आप सभी बच्चों को अपने भविष्य के बारे में स्पष्टता है. आपको पता है कि आपको अपने जीवन में क्या करना है. यह एक सराहनीय संकेत है, जो यह दर्शाता है कि आप सभी एक सकारात्मक दिशा में अग्रसर हैं. उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनके समय में उन्हें इस बात की स्पष्टता नहीं थी कि उन्हें क्या करना है. उन्होंने केवल अपनी जिज्ञासा व महत्वाकांक्षा के पीछे निरंतर प्रयास किया और सीखने की जिज्ञासा को सदैव बनाये रखा. उन्होंने कहा कि जीवन में हर जगह रुकना नहीं चाहिए, बल्कि आगे बढ़ने की इच्छा को सदैव जागृत रखना चाहिए. उन्होंने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा लिखित पुस्तक अग्नि की उड़ान का एक प्रेरणादायक उदहारण साझा किया. उन्होंने कहा जब हम सोते हैं, सोने से पूर्व जो इच्छाएं हम चिंतन पूर्वक सोचते हैं, वे जल्द पूरी होती हैं. यदि हम दृढ़ निश्चय के साथ कार्य करें, तो संपूर्ण ब्रह्मांड हमारी इच्छाओं को पूर्ण करने में सहयोग करता है. उन्होंने बच्चों को चैट जीपीटी जैसे आधुनिक तकनीकी उपकरणों का रचनात्मक व सकारात्मक उपयोग करने, सोशल मीडिया का भी विवेकपूर्ण एवं उत्पादक उपयोग करने तथा पुस्तकों के प्रति नियमित रुचि बनाये रखने की सलाह दी. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन विद्यार्थियों के मार्गदर्शन व सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगा. यदि विद्यालयों के सुधार, काउंसलिंग अथवा किसी अन्य प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो, तो छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक कभी भी जिला प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्रम में जिले के तीनों मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के कक्षा 10वीं व 12वीं के टॉपर्स समेत जैक बोर्ड के मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2025 के टॉपर्स को सम्मानित किया गया. कुल 17 छात्र-छात्राओं को समारोह में सम्मानित किया गया. मौके पर आइटीडीए परियोजना निदेशक रीना हांसदा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो, जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खां, बीपीओ दिलदार सिंह, शुभकामना प्रसाद, ओमप्रकाश दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel