गुमला. जमशेदपुर में आयोजित झारखंड राज्य अस्मिता बैडमिंटन लीग चैंपियनशिप में चंचल सिग्नस स्कूल अरमई गुमला की छठी वर्ग की छात्रा अहाना तिर्की ने तीसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया. मैनेजिंग डायरेक्टर सुबोध कुमार लाल ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है. बधाई देने वालों में कुलदीप सिंह, अशोक कुमार जायसवाल, किशोर कुमार मिश्रा, निर्मल कुमार गोयल, कुणाल किसलय, संदीप कुमार प्रसाद, विशाल कुमार बिट्टू, प्रिया किसलय, मनीषा मिंज, अंजना बाड़ा, हिना सिंह, मंजु लकड़ा, इलियास तिर्की, संदीप लकड़ा, कुशल कुजूर, दिव्या एक्का, रविशंकर टोप्पो, शिशिर मिंज, रीना कुमारी, शीलामुनी लकड़ा, इंदू उरांव शामिल हैं.
भाषण प्रतियोगिता में पूनम कुमारी प्रथम
गुमला. कार्तिक उरांव महाविद्यालय कुड़ुख विभाग के तत्वावधान में पंडित आयता उरांव की स्मृति दिवस पर कार्यशाला हुई. कुड़ुख विभाग के विभागाध्यक्ष प्रेमचंद उरांव ने कहा कि पंडित आयता उरांव का जन्म 1907 में बेड़ो थाना के सिजवा घाघरा में हुआ था. वह एसएस उवि गुमला में हिंदी के शिक्षक थे. अना आदि गीत की प्रसिद्धि व उरांव समुदाय के जनमानस को देखते हुए पंडित आयता उरांव को कुड़ुख भाषा का रवींद्र नाथ टैगोर व बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की उपाधि दी गयी. उन्हें शिष्ट साहित्य का जनक भी कहा जाता है. कार्यशाला में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पूनम कुमारी, द्वितीय असीमा खेस, तृतीय लक्ष्मी भगत, कविता प्रतियोगिता में प्रथम प्रियंका कच्छप, द्वितीय सरस्वती कुमारी, तृतीय लक्ष्मी भगत व ललिता कुमारी, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम सरस्वती कुमारी, द्वितीय रीतू प्रतीक्षा बड़ा और तृतीय स्थान मनीषा कुमारी बनी. मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ सतीश गुप्ता, डॉ फ्रांसिस कुजूर, डॉ हरि उरांव, प्रो शशि विनय भगत, विकास उरांव, नितेश तिग्गा, लक्ष्मी भगत, पूनम कुमारी, आमीन उरांव, अंकिता तिर्की, जगरनाथ उरांव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

