23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक से गिर कर युवक की मौत, दो लोग घायल

बाइक से गिर कर युवक की मौत, दो लोग घायल

कामडारा. थाना क्षेत्र के बिकमा मोड़ के समीप बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से चालक सोमा केरकेट्टा (20) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं बाइक में बैठे अन्य दो लोग क्रमशः सुखू आइंद (40) और अनिल तोपनो (17) गंभीर रूप से घायल गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को कामडारा सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को बामनडीह बुरुटोली निवासी सोमा केरकेट्टा अपने अन्य दो साथी बुरुरईरगी सिमडेगा निवासी अनिल तोपनो व सुखू आइंद के साथ तीनों एक बाइक पर सवार होकर जीतूटोली जा रहे थे. इस दौरान बाकुटोली बानो पथ पर कामडारा थाना क्षेत्र के बिकमा मोड़ के समीप उनकी बाइक असंतुलित हो गयी और एक खेत पर तीनों गिर पड़े. इसके बाद घटनास्थल पर ही बाइक चालक युवक सोमा की मौत हो गयी.

दंपती की पिटाई मामले में मामला दर्ज

सिसई. बीते छह जून को डायन बिसाही के आरोप में बरगांव में वृद्ध दंपती पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पीड़ित राज किशोर साहू ने मंगलवार को सात लोगों के विरुद्ध सिसई थाना में नामजद मामला दर्ज कराया है. उन्होंने गांव के ही नंदकिशोर साहू, उमेश साहू, मुकेश साहू, दिनेश साहू, मनीष साहू, राजकिशोर साहू व बिंदेश्वर साहू को आरोपी बनाया है. सभी पर डायन बिसाही का आरोप लगा कर जान से मारने का प्रयास करने और 48 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने आवेदन में कहा है कि इन लोगों के हमले से पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये और अस्पताल में इलाजरत होने के कारण मामला दर्ज कराने में विलंब हुआ है. पीड़ित के आवेदन पर कांड अंकित कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. थानेदार संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द जेल भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel