गुमला. भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को परमबीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम गुमला स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उपायुक्त ने लोगों से बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताये मार्ग पर चलने व उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने तथा संविधान में दिये गये अधिकारों व नियमों का अनुपालन करने की बात कही. मौके पर भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, जिला अभियंता जिला परिषद, अंचल अधिकारी समेत अन्य मौजूद थे.
बाबा साहेब के संदेश को आत्मसात करें
गुमला. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में बाबा साहेब डॉ भीमराव की जयंती पर कार्यक्रम हुआ. प्राचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने डॉ आंबेडकर के जीवन के संघर्षों और उनकी उपलब्धियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. उन्होंने कहा कि डॉक्टर आंबेडकर ने न केवल भारतीय संविधान का निर्माण किया, बल्कि समाज के दलित और पिछड़े वर्गों को भी सम्मान व अधिकार दिलाया. उन्होंने भैया-बहनों को डॉ आंबेडकर के शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो के संदेश को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया. विद्यालय में बाबा साहेब के जीवन से जुड़ी निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के विजेता भैया व बहनों को प्राचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने पुरस्कृत किया. मौके पर आचार्य अनुज कुमार, शांतनु सिंह, अभिषेक कुमार, देवेंद्र नाथ तिवारी, संजय कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है