कामडारा. थाना क्षेत्र के कराकेल निवासी सयुन सुरीन के घर से अप्रैल माह में हुई चोरी मामले में आरोपी तोरपा थाना क्षेत्र अम्बापखना गांव निवासी रोहित साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार खूंटी जिला के तोरपा थाना क्षेत्र अम्बापखना गांव निवासी रोहित साहू की दोस्ती कामडारा कराकेल निवासी किशोर गोप से हुई और कुछ माह के बाद अपने दोस्त किशोर गोप का मोबाइल चोरी कर दोस्त भाग गया. किशोर ने अपने दोस्त को मोबाइल चोरी के मामले में केस करने की धमकी रोहित साहू को दिया तो डर से मोबाइल किशोर को वापस कर दिया. इस दौरान कराकेल गांव में सयुन सुरीन के घर हमेशा रोहित साहू का आना-जाना रहता था. चार मई 2025 को रोहित साहू अपने घर अम्बापखना से पोकला बाजार आकर शराब भट्ठी में शराब पीने के बाद कराकेल गांव सयुन सुरीन के घर चला गया और देखा कि घर में ताला बंद है. आसपास में एक वृद्ध महिला से सयुन सुरीन कहां गया पूछने पर वृद्ध महिला ने बताया कि घर वाले बाजार गये. इस बीच घर के पीछे दरवाजा से अंदर घुस कर बिजली के बोर्ड से एक स्मार्ट फोन व गोदरेज का ताला तोड़ कर 12 हजार रुपये लेकर रोहित साहू फरार हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है