कामडारा. कामडारा थाना क्षेत्र स्थित टुरुंडू पंचायत के डुमरटोली गांव से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला देशा होरो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक देशा होरो की निशानदेही पर करीब नौ लाख रुपये के मादक पदार्थ बरामद किया है. यह जानकारी देते हुए एसडीपीओ नजीर अख्तर ने बताया कि एसपी गुमला को सूचना मिली थी कि कामडारा थाना के गांव डुमरटोली टुरुंडू की तरफ से एक व्यक्ति अफीम की तस्करी करने के लिए काला रंग पिट्ठू बैग लिए खूंटी के लिए निकला है. इसकी सूचना पर एसडीपीओ बसिया नजीर अख्तर के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर थाना क्षेत्र के आरसी चर्च के पास से युवक देशा होरो को पकड़ा. उसके पास काले रंग के बैग से अफीम करीब 250 ग्राम, रेडमी कंपनी का मोबाइल को बरामद किया. पूछताछ में उसकी निशानदेही पर गांव डुमरटोली टुरुंडू के जंगल की तरफ खेत के पास से झाड़ियों में छुपाया हुआ प्लास्टिक के सात बोरों से अफीम डोड़ा वजन करीब 53 किलो बरामद किया गया. बरामद अफीम व डोडा की कुल अनुमानित कीमत करीब नौ लाख रुपये है. गिरफ्तार युवक देशा होरो मूल रूप से खूंटी जिले के कर्रा थाना अंतर्गत लुदरू गांव का निवासी है, जो अपने रिश्तेदार मौसी के घर कामडारा थाना के टुरूंडू पंचायत के डुमरटोली आया हुआ था. मौके पर थानेदार शशि प्रकाश, धनसिंह देवगम, कांग्रेस प्रसाद यादव, सुमित सिंह, सुमन सुरीन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है