14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपी बने आधा घंटा के लिए टीचर, आदिवासी उच्च विद्यालय के बच्चों को पढ़ाया यह पाठ

एसपी ने कहा : आप पढ़ेंगे, तो बढ़ेंगे, नहीं तो आपको ही घाटा होगा जगरनाथ, गुमला एसपी चंदन कुमार झा सोमवार को आधा घंटा के लिए शिक्षक बने.उन्होंने गुमला से 20 किमी दूर स्थित आदिवासी विकास उच्च विद्यालय, फोरी की दसवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाया. एसपी साहब ने गणित विषय की क्लास ली. हालांकि, […]


एसपी ने कहा : आप पढ़ेंगे, तो बढ़ेंगे, नहीं तो आपको ही घाटा होगा

जगरनाथ, गुमला

एसपी चंदन कुमार झा सोमवार को आधा घंटा के लिए शिक्षक बने.उन्होंने गुमला से 20 किमी दूर स्थित आदिवासी विकास उच्च विद्यालय, फोरी की दसवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाया. एसपी साहब ने गणित विषय की क्लास ली. हालांकि, एसपी के कई सवालों का जवाब बच्चे नहीं दे सके. बच्चों द्वारा जवाब नहीं देने पर जब एसपी ने पूछा कि आपलोगों को गणित विषय कौन शिक्षक पढ़ाते हैं, तो विद्यार्थियों ने कहा कि फिजिकल के शिक्षक गणित व साइंस पढ़ाते हैं. इससे एसपी अचंभित हुए. उन्होंने पूछा कि मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कैसे कर रहे हैं, तो बच्चों ने बताया किट्यूशन कर रहे हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने का टिप्स दिये.

इससे पहले जब एसपी क्लास रूम में घुसे तो एक बेंच पर चार से पांच विद्यार्थी बैठे मिले. एसपी सबसे पहले लड़कों की ओर मुखातिब हुए. कई लड़कों के ड्रेस का बटन खुला था. शर्ट इन भी नहीं किया गया था. इस पर एसपी ने लड़कों को नसीहत देते हुए कहा कि आप पढ़ोगे, तो आगे बढ़ोगे. नहीं पढ़ोगे तो घाटा आपको ही होगा. पढ़ाई का सबसे पहला नियम अनुशासन है. आप स्कूल आयें तो पूरी तैयारी व पढ़ाई का माहौल के साथ.

नीचे के लिंक को क्लिक कर पढ़ें

गुमला : बेटियों की शादी की चिंता थी, पिता ने की आत्महत्या

साइंस, गणित व अंग्रेजी विषय के शिक्षक नहीं

आदिवासी विकास उच्च विद्यालय, फोरी में दस साल पहले रौनक थी. मैट्रिक का रिजल्ट 60 प्रतिशत से ऊपर होता था. यहां नामांकन के लिए कतार लगी रहती थी. लेकिन, आज यह स्कूल अपनी पहचान खोता जा रहा है. अब छात्र इस स्कूल में पढ़ने से कतराते हैं. शिक्षकों की कमी है. इस वजह से वर्ग आठ की पढ़ाई बंद कर दी गयी है. अभी नौ व दस कक्षा की पढ़ाई होती है. 202 छात्र नामांकित हैं. साइंस, गणित व अंग्रेजी विषय के शिक्षक नहीं हैं. कुड़ूख, फिजिकल व भूगोल विषय के शिक्षक इन महत्वपूर्ण विषयों को जैसे-तैसे पढ़ाते हैं. कुड़ूख के शिक्षक प्रमोद कुजूर, भूगोल की रूपश्री तिर्की व फिजिकल के शिक्षक प्रभारी एचएम अमरेंद्र कुमार हैं. इन्हीं तीन शिक्षकों केभरोसे वर्ग नौ व दस की पढ़ाई होती है. शिक्षकों ने बताया कि स्वीकृत पद 11 में मात्र तीन शिक्षक कार्यरत हैं.

1961 के भवन में पढ़ रहे छात्र

1961 ईस्वी में स्कूल भवन बना था, जो आज जर्जर हो गया है. छत का प्लास्टर टूटकर गिर रहा है. इसी भवन में छात्र जान हथेली में रख कर पढ़ते हैं. क्योंकि, यहां कोई दूसरा विकल्प नहीं है. अभी हाल में नया स्कूल भवन बन रहा है. आधा अधूरा है. चौंकाने वाली बात यह है कि पूरा पैसा निकल गया, लेकिन भवन पूरा नहीं हुआ. एक भवन 25 वर्षो से अधूरा है. उसका पैसा भी ठेकेदार व स्कूल प्रबंधन डकार गया. अभी अधूरे भवन में विद्यार्थियों ने साइकिल स्टैंड बना दिया है.

नीचे के लिंक को क्लिक कर पढ़ें

नक्सली की गिरफ्तार पत्नी का खुलासा : शादी समारोह से उठा ले गया था गुजू और मांग में डाल दिया था सिंदूर

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel