Velvet Top Design: फैशन की दुनिया में वेलवेट फैब्रिक का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. वेलवेट टॉप न सिर्फ देखने में रॉयल और एलिगेंट लगता है, बल्कि हर तरह के मौके पर पहनने के लिए भी परफेक्ट होते हैं. चाहे पार्टी हो, फेस्टिवल फंक्शन हो या फिर कैजुअल आउटिंग, वेलवेट टॉप आपको स्टाइलिश लुक देने के लिए बेस्ट है. ऐसे में अगर आप भी वेलवेट टॉप के डिजाइन खोज रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे वेलवेट टॉप्स के कुछ लेटेस्ट डिजाइन आइडियाज.
क्रॉप वेलवेट टॉप | Crop Velvet Top Design

ठंड के दिनों में क्रॉप वेलवेट टॉप महिलाओं के बीच काफी ट्रेंड में है. इस टॉप को आप हाई वेस्ट जींस, स्कर्ट या लहंगे के साथ पहन सकती हैं. पार्टी या कॉलेज फंक्शन के लिए क्रॉप वेलवेट टॉप एक स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देता है.
पार्टी वियर वेलवेट टॉप | Party Wear Velvet Top Design

पार्टी वियर वेलवेट टॉप बर्थडे पार्टी, रिसेप्शन या नाइट पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसमें शाइन होता है, जो पहनने के बाद आपको एलिगेंट लुक देता है. ठंड के दिनों में इस टॉप डिजाइन को अपने लिस्ट में जरूर रखें.
प्लेन वेलवेट टॉप | Plain Velvet Top Design

अगर आप सिंपल लुक पसंद करती हैं तो प्लेन वेलवेट टॉप आपके लिए बेस्ट रहेगा. इसे आप मार्केट या घर पर भी पहनकर रह सकती हैं. ये टॉप पहनने में आरामदायक होते हैं.
फुल स्लीव वेलवेट टॉप | Full Sleeve Velvet Top Design

सर्दियों के मौसम के लिए फुल स्लीव वेलवेट टॉप बहुत ही शानदार लगता है. ये न सिर्फ आपको गर्म रखता है बल्कि स्टाइलिश लुक भी देता है. इसे आप जींस या ट्राउजर के साथ पहनकर एलिगेंट विंटर लुक पा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Winter Special Velvet Kurti: सर्दियों में रहेगा फैशन बरकरार, देखें ट्रेंडी विंटर स्पेशल वेलवेट कुर्ती डिजाइन
यह भी पढ़ें: Winter Special Jacket For Women: कूल और कम्फर्ट लुक पाने के लिए यहां से चुनें विंटर स्पेशल जैकेट डिजाइन आइडियाज

