20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Winter Special Velvet Kurti: सर्दियों में रहेगा फैशन बरकरार, देखें ट्रेंडी विंटर स्पेशल वेलवेट कुर्ती डिजाइन

Winter Special Velvet Kurti: सर्दियों में रखना चाहते हैं फैशन को बरकरार तो इस आर्टिकल में देखें विंटर स्पेशल वेलवेट कुर्ती डिजाइन.

Winter Special Velvet Kurti: आजकल फैशन की दुनिया में वेलवेट कुर्तियां काफी ट्रेंड में हैं. सर्दियों में हर महिलाएं अपनी लिस्ट में ऐसा कुर्ती रखना चाहती हैं जो शरीर को आराम और गर्म दोनों रखें. चाहे आपको पार्टी में पहनना हो या शादी में जाना इस आर्टिकल में दी गई वेलवेट कुर्ती को पहनकर आप अपने फैशन को पूरा कर सकती हैं. तो आइए जानते हैं विंटर स्पेशल वेलवेट कुर्ती के लेटेस्ट डिजाइन जिसे आपको अपनी लिस्ट में जरूर रखना चाहिए. 

वेलवेट कुर्ती सेट विद दुपट्टा | Velvet Kurti Set With Dupatta 

Velvet Kurti Set With Dupatta 
Velvet kurti set with dupatta 

गर्म वेलवेट फैब्रिक वाली ये कुर्ती सर्दियों के लिए परफेक्ट है. इसमें मैचिंग दुपट्टा भी होता है, जो पूरे लुक को स्टाइलिश और एलीगेंट बनाता है. इसे आप त्योहार, पार्टी या किसी खास इवेंट में पहनकर हर जगह आकर्षक और सुंदर दिख सकती हैं. 

वेलवेट कुर्ती V-नेक | Trendy V-Neck Velvet Kurti

Trendy V-Neck Velvet Kurti
Trendy v-neck velvet kurti

V-नेक डिजाइन वाली वेलवेट कुर्ती आपको मॉडर्न और ट्रेंडी लुक देती है. इसका फिट और फैब्रिक दोनों पहनने में बहुत आरामदायक हैं, जिससे आप दिनभर स्टाइल और कम्फर्ट दोनों महसूस कर सकती हैं. इसके साथ आप प्लेन पेंट पहनकर लुक को पूरा कर सकती हैं. 

वेलवेट कुर्ती विद एंब्रॉयडरी | Velvet Kurti with Embroidery

Velvet Kurti With Embroidery
Velvet kurti with embroidery

खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी और डिजाइन के साथ वेलवेट कुर्ती हर मौके के लिए परफेक्ट है. यह ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लुक में फिट बैठती है. ऑफिस पार्टी, फैमिली फंक्शन या शादी के लिए ये कुर्ती स्टाइल और ग्रेस दोनों देती है. 

यह भी पढ़ें: Winter Special Jacket For Women: कूल और कम्फर्ट लुक पाने के लिए यहां से चुनें विंटर स्पेशल जैकेट डिजाइन आइडियाज

फूल स्लीव वेलवेट कुर्ती | Full Sleeve Velvet Kurti

Full Sleeve Velvet Kurti
Full sleeve velvet kurti

पूरी बाजू वाली वेलवेट कुर्ती, सर्दियों के लिए सबसे बेस्ट है. इसे आप ठंड के दिनों में किसी भी खास मौके पर पहनकर छा सकती हैं. ये पहनने में आरामदायक के साथ स्टाइल के लिए बेस्ट ऑप्शन है. 

यह भी पढ़ें: Winter Sweater Design For Women: स्टाइल के साथ रखेगा शरीर को भी गर्म, देखें महिलाओं के लिए सबसे यूनिक स्वेटर डिजाइन 

यह भी पढ़ें: Winter Special Kurti Design For Women: ठंड में भी दिखें फैशनेबल, देखें विंटर स्पेशल सबसे लेटेस्ट कुर्ती डिजाइन

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel