ePaper

Winter Special Kurti Design For Women: ठंड में भी दिखें फैशनेबल, देखें विंटर स्पेशल सबसे लेटेस्ट कुर्ती डिजाइन

7 Nov, 2025 11:49 am
विज्ञापन
Winter Kurti Design

Winter Kurti Design (AI image)

Winter Special Kurti Design For Women: सर्दियों में फैशन और गर्माहट दोनों का ध्यान रखना जरूरी होता है. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सबसे ट्रेंडिंग और स्टाइलिश विंटर स्पेशल कुर्तियों के डिजाइन, जिसे आपको अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए.

विज्ञापन

Winter Special Kurti Design For Women: सर्दियों का मौसम आते ही हमारे कपड़ों की स्टाइल में भी बदलाव शुरू हो जाता है. इस मौसम में ऐसी कुर्तियां चुनना जरूरी है जो आपको गर्माहट देने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी दें. वूलेन, वेलवेट, जैकेट-स्टाइल, हाई-नेक और फ्लीस लाइनिंग वाली कुर्तियों के डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में हैं. ये कुर्तियां ऑफिस, कॉलेज, डेली वियर से लेकर पार्टी और शादी के फंक्शन तक हर मौके पर परफेक्ट रहती हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में विंटर स्पेशल कुर्ती के डिजाइन दिखाएंगे, जिसे आप अपने लिस्ट में शामिल कर सकती हैं. 

वूलेन कुर्ती डिजाइन (Woolen Kurti Design)

Woolen kurti design

वूलेन कुर्ती डिजाइन सर्दियों में सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहती हैं. यह सॉफ्ट, हल्की होती है और पूरे दिन शरीर में गर्माहट बनाए रखती है. अगर आप ऑफिस, कॉलेज या डेली वियर के लिए कुछ आरामदायक और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो वूलेन कुर्ती अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें. आप इसे लेगिंग, जींस या ट्राउजर के साथ पहनकर एक क्लासी और एलीगेंट लुक पा सकती हैं.

जैकेट-स्टाइल कुर्ती डिजाइन (Jacket Style Kurti Design)

Jacket Style Kurti Design
Jacket style kurti design

जैकेट-स्टाइल कुर्ती डिजाइन सर्दियों में इंडो-वेस्टर्न लुक पाने का परफेक्ट है. इसमें कुर्ती के साथ स्टाइलिश जैकेट अटैच होती है, जो हर लुक को ग्रेसफुल बनाती है. अगर आप कुछ अलग पहनने का प्लान कर रही हैं, तो जैकेट-स्टाइल कुर्ती को अपनी लिस्ट में शामिल करना न भूलें. 

यह भी पढ़ें: Trending Lipstick Shades: शादी के सीजन में चुनें ये ट्रेंडिंग लिपस्टिक शेड्स, हर स्किन टोन पर लगेंगे शानदार

यह भी पढ़ें: Bridal Blouse Design: शादी के दिन बिखेरें फैशन का असली जलवा, आज ही चुनें ये ट्रेंडिंग ब्राइडल ब्लाउज डिजाइन 

वेलवेट कुर्ती डिजाइन (Velvet Kurti Design)

Velvet kurti design

वेलवेट कुर्ती डिजाइन शादी, पार्टी और फेस्टिवल फंक्शन के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है. अगर आपको इस सर्दी शादी या फेस्टिवल फंक्शन में जाना है, तो इन डिजाइन वाली वेलवेट कुर्ती को जरूर ट्राई करें. 

शॉर्ट कुर्ती डिजाइन (Short Kurti Design)

Short Kurti Design
Short kurti design

शॉर्ट कुर्ती डिजाइन लड़कियों और महिलाओं के लिए एकदम परफेक्ट है. शॉर्ट कुर्तियां जींस, जॉगर्स या स्कार्फ के साथ पहनने पर इंडो-वेस्टर्न फील देते हैं और कॉलेज या कैजुअल पहनने के लिए बेस्ट रहती हैं. अगर आप फंकी और यंग लुक चाहती हैं, तो शॉर्ट कुर्ती को अपनी लिस्ट में जरूर रखें. 

यह भी पढ़ें: Saree Design: साड़ी की छांव में दमकेगा दुल्हन का रूप, हर रस्म में पहनें ये बेस्ट साड़ी डिजाइन 

यह भी पढ़ें: Sangeet Outfits Ideas: ब्राइड हो या गेस्ट, यहां देखें संगीत नाइट पर छा जाने वाले बेस्ट आउटफिट आइडियाज

विज्ञापन
Priya Gupta

लेखक के बारे में

By Priya Gupta

मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें