सिसई. सिसई-पुसो सड़क पर सिसई पतरा के समीप शुक्रवार को सड़क हादसे में बाइक में सवार युवक जलका मथनी निवासी विकास उरांव (22) की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युवक जितेंद्र उरांव (18) गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार दोनों युवक स्पलेंडर बाइक (जेएच-01सीआर-7982) से सिसई से अपने घर जलका जा रहे थे. इस क्रम में बाइक की गति काफी तेज होने के कारण सिसई पतरा के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से दोनों सड़क पर गिर गये और कई मीटर घसीटते चले गये. इसमें दोनों को गंभीर चोट लगी. राहगीरों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफर अस्पताल सिसई पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद विकास उरांव को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल जितेंद्र उरांव की स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया. घटना के बाद बच्चे व पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है.
दो वाहनों पर एफआइआर दर्ज
गुमला. डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल और थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने पटेल चौक से सिसई रोड तक पैदल मार्च किया और वाहनों की जांच की. ओवरलोडिंग पर दो वाहनों पर एफआइआर दर्ज की गयी. वहीं 1.50 लाख का जुर्माना वसूला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

