गुमला : गुमला शहर के मधुबाला गली स्थित परफेक्शन टेलर के मालिक मिन्हाज के बेटे मोहम्मद खालिक की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. खालिक एसएस बालक हाई स्कूल गुमला में इंटर का छात्र था. खालिक की मौत से गुस्साये लोगों ने आधा घंटे तक रांची व छत्तीसगढ़ मार्ग को जाम रखा.
लेकिन अंजुमन इस्लामिया गुमला के सदर मोहम्मद बबलू व जहीर खान की पहल पर लोगों ने सड़क जाम हटा लिया. बताया जा रहा है कि बुधवार की रात कुछ लोगों ने खालिक को फोन कर सोसो के समीप बुलाया. इसके बाद उसे जमकर पीटा और अधमरा कर खेत में फेंक दिया.
इसके बाद पिटाई करने वाले अपराधियों ने खालिक के परिजन को फोन कर पैसे की मांग की. परिजन पहुंचे तो खालिक खेत में पड़ा हुआ था. उसे रांची ले जाया गया. जहां अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद उसकी मौत हो गयी.