Advertisement
ग्रामीणों को एकता के सूत्र में बांधता है जतरा
नयी परंपरा की हुई शुरूआत जतरा में हजारों लोग पहुंचे मिठाई व खिलौने की दुकान में हुई जमकर खरीदारी रायडीह : रायडीह प्रखंड के सिलम स्थित जतरा आयोजन समिति द्वारा रविवार को पौराणिक जतरा का आयोजन सिलम आम बगीचा में किया गया. सिलम में जतरा लगाने की नयी परंपरा की शुरुआत की गयी. पहले ही […]
नयी परंपरा की हुई शुरूआत
जतरा में हजारों लोग पहुंचे
मिठाई व खिलौने की दुकान में हुई जमकर खरीदारी
रायडीह : रायडीह प्रखंड के सिलम स्थित जतरा आयोजन समिति द्वारा रविवार को पौराणिक जतरा का आयोजन सिलम आम बगीचा में किया गया. सिलम में जतरा लगाने की नयी परंपरा की शुरुआत की गयी.
पहले ही वर्ष आयोजित इस जतरा में हजारों लोग पहुंचे. मेला में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगी हुई थी. करीब 50 गांव के लोग मेला में पहुंचे. इससे पहले जतरा का उदघाटन मुखिया श्वेता उरांव व पंचायत समिति सदस्य खुशमन नायक ने फीता काटकर किया. मुखिया ने कहा कि जतरा हमारे पूर्वजों की धरोहर है. हमारे पूर्वज जतरा का आयोजन अपनी कला, संस्कृति व धर्म की रक्षा के लिए करते थे. साथ ही जतरा मेल-मिलाप का सशक्त साधन है.
हम सभी इस जतरा के माध्यम से गांवों के विकास की नयी कहानी लिखें. खुशमन नायक ने कहा कि गांव को एकता के सूत्र में बांधने के लिए जतरा लगाने की यह अनूठी पहल है. जतरा में आये विभिन्न गांवों के खोड़हा व नृत्य मंडलियों द्वारा आकर्षक नृत्य व गीत प्रस्तुत किया गया. मौके पर चुमनू उरांव, मांगू उरांव, मंगल लोहरा, विरेंद्र उरांव, हरखमन बड़ाइक, सतीश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement