Advertisement
मुख्यमंत्री जनसंवाद : 25 में एक मामले की सुनवाई
गुमला : झारखंड सरकार के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस की. इसके माध्यम से मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जिले के आमजनों की ओर से मिलने वाली शिकायतों के निष्पादन की दिशा में की गयी कार्रवाई की समीक्षा की. मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जिले से कुल 40 लोगों ने आपूर्ति […]
गुमला : झारखंड सरकार के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस की. इसके माध्यम से मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जिले के आमजनों की ओर से मिलने वाली शिकायतों के निष्पादन की दिशा में की गयी कार्रवाई की समीक्षा की. मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जिले से कुल 40 लोगों ने आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, राजस्व, खनन विभाग और पुलिस विभाग से संबंधित मामलों पर शिकायत की थी, जिसमें 15 मामलों का निष्पादन हो चुका है. शेष 25 में से एक मामले की सुनवाई आज हुई. बसिया प्रखंड के कलिगा पंचायत से शिकायत की गयी थी कि शौचालय निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है.
बिचौलिया से काम कराया जा रहा है और शौचालय के लिए गड्ढा मात्र तीन फीट खोदा गया है. इसमें जिले से अधिकारियों ने बताया कि जांच में शिकायत गलत पायी गयी. जिसे बिचौलिया कहा जा रहा है, वह सप्लायर है और शौचालय का काम मुखिया द्वारा स्टीमेट के आधार पर कराया जा रहा है और शिकायतकर्ता भी अब संतुष्ट है. मामले की जानकारी लेने के बाद सचिव ने शेष 24 मामलों के निष्पादन की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंस में डीआरडीएस डायरेक्टर मुस्तकीम अंसारी, डीइओ जयंत कुमार मिश्र, विद्युत विभाग के पदाधिकारी कुणाल कुमार, इ-डिस्टिक मैनेजर अमर हुडमरे सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement