31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह सेंटरों में 505 बच्चों ने दी परीक्षा

पहले चरण की प्रतियोगिता संपन्न. दूसरे चरण की प्रतियोगिता 14 दिसंबर को होगी गुमला : प्रभात खबर द्वारा आयोजित ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता के प्रथम चरण की परीक्षा बुधवार को संपन्न हुई. गुमला शहर के छह स्कूल के सेंटरों में शांतिपूर्ण परीक्षा ली गयी. परीक्षा में 14 स्कूल के 505 विद्यार्थी शामिल हुए. […]

पहले चरण की प्रतियोगिता संपन्न. दूसरे चरण की प्रतियोगिता 14 दिसंबर को होगी
गुमला : प्रभात खबर द्वारा आयोजित ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता के प्रथम चरण की परीक्षा बुधवार को संपन्न हुई. गुमला शहर के छह स्कूल के सेंटरों में शांतिपूर्ण परीक्षा ली गयी. परीक्षा में 14 स्कूल के 505 विद्यार्थी शामिल हुए.
45 मिनट की परीक्षा हुई. परीक्षा को शांतिपूर्ण सफल कराने में संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों को महत्वपूर्ण योगदान रहा. एसएस बालक हाई स्कूल गुमला में एचएम मंजुला एक्का, लुथेरान हाई स्कूल गुमला में एचएम भूषण खलखो, डीएवी स्कूल में एचएम डॉक्टर डीके महतो, ऑक्सब्रिज स्कूल के एचएम बाल विभूति रत्नाकर, ब्राइट पर्ल के एचएम अनुराग प्रसाद गुंजन, यूसी बालिका हाई स्कूल में एचएम सिस्टर हीरमीना लकड़ा के अलावा स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं की निगरानी में परीक्षा हुई.
परीक्षा में यूसी बालिका हाई स्कूल गुमला, संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका हाई स्कूल गुमला, केओ कॉलेज गुमला, विद्या भारती स्कूल गुमला, ऑक्सब्रिज स्कूल गुमला, ब्राइट पर्ल, वेस्कॉर्ट पब्लिक स्कूल गुमला, संत स्टीफन स्कूल गुमला, डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला, एसएस बालक हाई स्कूल गुमला, लुथेरान हाई स्कूल गुमला व डोन बॉस्को स्कूल गुमला के 505 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए.
परीक्षा जूनियर व सीनियर वर्ग में हुई. परीक्षा के दौरान प्रभात खबर के प्रतिनिधियों ने सभी सेंटर का निरीक्षण किया. मौके पर सुनील पोद्दार, जगन्नाथ पासवान, एस विश्वकर्मा, अंकित चौरसिया, परीक्षा केंद्र अशोक कुमार साहू, सुनील टोप्पो, सुभ्रा भारती, सुजीत कुमार, अनुज कुमार सिंह, आरके सुतार, अभिजीत झा, आरपी लाल, मिथुन डे, गोपाल महली, मिथिलेश दुबे, आशीष मिश्र, ज्ञान प्रसाद, जीवन पांडेय, पीके मोहंती, रॉबिन अधिकारी, अर्णव भौमिक, राम विजय शुक्ला, सजीत पन्ना, मनमोहन सिंह, सिस्टर तरसिला थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें