35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मगुरु को निष्कासित करने की साजिश : सोमनाथ

गुमला : खोरा पतराटोली धुमकुड़िया में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा गुमला जिला के सरना धर्मगुरु सोमनाथ लकड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई. बैठक में सामूहिक निर्णय द्वारा धर्मगुरु को निष्कासित किये जाने के बयान की निंदा की गयी. सरना धर्म गुरु ने कहा कि 16 वर्षाें से सरना समाज के धर्मगुरु बाबा […]

गुमला : खोरा पतराटोली धुमकुड़िया में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा गुमला जिला के सरना धर्मगुरु सोमनाथ लकड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई. बैठक में सामूहिक निर्णय द्वारा धर्मगुरु को निष्कासित किये जाने के बयान की निंदा की गयी. सरना धर्म गुरु ने कहा कि 16 वर्षाें से सरना समाज के धर्मगुरु बाबा बंधन तिग्गा के प्रयास से समाज संगठित व मजबूत हुआ है. समाज की मजबूती को तोड़ने के लिए कुछ रेलवे रिटायर्ड कर्मी के इशारे पर तथाकथित कुछ नेता बेतुकी बातें कर रहे है. सरना समाज ऐसे तथाकथित नेताओं से नहीं चलेगा. समाज को धर्मगुरु बाबा बंधन तिग्गा की आवश्यकता है.
जिन लोगों ने बंधन तिग्गा को निष्कासित करने की बातें कहीं है, वे स्वार्थी लोग दूसरे संगठन से हैं. इन्होंने अपने स्वार्थ पूर्ति के लिए समाज को तोड़ने का प्रयास किया है. जिला कमेटी केंद्रीय कमेटी से आग्रह करती है कि ऐसे लोगों को प्रार्थना सभा से यथाशीघ्र निष्कासित किया जाये. सरना धर्मगुरु को समय-समय पर राजनेताओं द्वारा राजनीतिक षडयंत्र का शिकार बनाया जा रहा है. बंधन तिग्गा समाज के धर्मगुरु हैं और आगे भी रहेंगे.
मौके पर सुदीप उरांव, कृष्णा उरांव, अशोक उरांव, प्रकाश उरांव, संजय उरांव, सूरजमुनी उरांव, रूपा उरांव, अनिता उरांव, सविता उरांव, शांति उरांव, सुरेंद्र उरांव, मंजू उरांव, बहुरा उरांव, सुरेंद्र भगत, गेड़ेया पाहन, शंकर उरांव, जंबुआ उरांव, सीताराम उरांव, अजीत उरांव, सुशीला उरांव, इंदु उरांव, सिक्की मुनी उरांव, अघनु उरांव, दिनेश उरांव, बुधराम उरांव, गज्जी उरांव, पतराज टोप्पो, जितिया उरांव, लालो कुमारी, महेश उरांव, चिंतामुनी उरांव, दुर्गा उरांव, कमेश्वर उरांव, संतु उरांव, किशोर उरांव, भदर पाहन व अमित उरांव सहित कई धर्म प्रचारक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें