Advertisement
दीयों की रोशनी से जगमगाया गुमला
गुमला : गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में दीपावली धूमधाम से मनायाी गयी. दीयों की रोशनी से पूरा गुमला जगमग हुआ. लोगों ने जम कर आशितबाजी की. बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. कई स्थानों पर पूजा पंडाल स्थापित कर मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा की गयी. मां काली की भी पूजा […]
गुमला : गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में दीपावली धूमधाम से मनायाी गयी. दीयों की रोशनी से पूरा गुमला जगमग हुआ. लोगों ने जम कर आशितबाजी की. बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. कई स्थानों पर पूजा पंडाल स्थापित कर मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा की गयी. मां काली की भी पूजा हुई. इस वर्ष विदेशी सामग्री का बहिष्कार का असर दिखा.
इस बार कुम्हारों द्वारा बनाये गये दीयाें की खूब ब्रिकी हुई. पूर्व के वर्षों में 50 से 80 रुपये सैकड़ा (100 पीस) दीया बिकता था, लेकिन इस बार चाइनीज सामग्री के बहिष्कार का असर रहा कि छह से सात सौ रुपये सैकड़ा दीया बिका. मंदिर, गुरुद्वारा व चर्च में पूजा हुई. सुख, शांति के लिए प्रार्थना की गयी. दीपावली में जुआ खेलने की परंपरा को लोगों ने जीवित रखा. सिर्फ गुमला शहर में लाखों रुपये का जुआ हुआ है. गोवर्धन पूजा भी की गयी.
चर्च में विशेष पूजा की गयी : गुमला/डुमरी. गुमला के संत पात्रिक महागिरजाघर में दीपावली पर विशेष मिस्सा पूजा हुई. पल्ली पुरोहित फादर जेरोम एक्का की अगुवाई में पूजा हुई.
मौके पर काफी संख्या में लोगों मौजूद थे. वहीं डुमरी प्रखंड के आरसी नवाडीह चर्च में विशेष मिस्सा पूजा की गयी. मुख्य अधिष्ठाता फादर आइजेक खलखो, सहयोगी फादर व्यातुस किंडो व फादर जेरोम लकड़ा थे. फादर आइजेक ने कहा कि यह पर्व विशेष कर पशु चरवाहा व पशुधन के लिए है. मौके पर फादर जेम्स डुंगडुंग, माता सिस्टर कैथरीन, सिस्टर फिलिस्ता, सिस्टर सोशन, सिस्टर भूषण, सिस्टर ललिता, सिस्टर मनीषा व सिस्टर अनुरंजना उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement