Advertisement
मानव सेवा ही मसीह का दायित्व
समारोह. नगर भवन में दो दिनी पुरोहित सेमिनार सह प्रार्थना सभा गुमला : बिलीवर्स चर्च गुमला डायोसिस के तत्वावधान में शुक्रवार को नगर भवन में दो दिनी पुरोहित सेमिनार सह प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ. उदघाटन मुख्य अधिष्ठाता आर्य बिशप कोलकाता के राइट रेव्ह बिशपडॉ जुरिया बर्दन व जिप अध्यक्षकिरण माला बाडा सहित अन्य पुरोहितों […]
समारोह. नगर भवन में दो दिनी पुरोहित सेमिनार सह प्रार्थना सभा
गुमला : बिलीवर्स चर्च गुमला डायोसिस के तत्वावधान में शुक्रवार को नगर भवन में दो दिनी पुरोहित सेमिनार सह प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ. उदघाटन मुख्य अधिष्ठाता आर्य बिशप कोलकाता के राइट रेव्ह बिशपडॉ जुरिया बर्दन व जिप अध्यक्षकिरण माला बाडा सहित अन्य पुरोहितों ने किया.
बिशप ने अपने संदेश में कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम मानव सेवा कर पाते है. चूंकि प्रभु यीशु ने कहा है कि जैसा मैंने तुमसे प्रेम किया, वैसे तुम भी एक-दूसरे की सेवा व प्रेम करो.
इसलिए हमसे जो भी बने, कोई भी जाति समुदाय के लोगहो, उन्हें मानव सेवा समझ कर गरीब दुखियों की तन-मन व धन से सेवा करें. चाहे रोगी हो, असहाय हो, असमर्थ हो. इन सभी को सेवा देनी है. बीमारी, गरीबी, स्वच्छता में आगे निकालना यही शिक्षा मसीह ने दी है. विशिष्ट अतिथि रेव्ह फादर इस्साक पटेल ने कहा कि आज बिशप के आगमन से हमारे राज्य व डायोसिस आशीषित हुआ है. हमें उनकी वाणी को गंभीरता से लेनी है.
और कंधे से कंधा मिला कर आगे बढ़ना व बढ़ाना है. मंच का संचालन जिला प्रिस्ट रेव्ह फादर धनसीत कुजूर व धन्यवाद ज्ञापन रेव्ह फादर विमलेश मिंज ने किया. मौके पर फादर सतीश रूंडा, फादर संजय कुजूर, फादर मनोज मिंज, फादर जॉन लुगून, फादर नूतन तिग्गा, फादर पशु दास, फादर संतोष केरकेट्टा, फादर जितेंद्र महतो, फादर निरंतर सांगा,फादर देवपाल तिर्की, पास्टर सचिन, पादरी दिनेश केरकेट्टा, पादरी सरोज श्वांसी, फादर प्रहलाद, फादर जैरान, सीता कुजूर, समीर बाड़ा, एलेम टोप्पो, सरोजनी नायडू, सिस्टर सरिस, सिस्टर सुषमा, सिस्टर अनुदानी, सिस्टर नाग सहित काफी संख्या में अनुयायी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement