Advertisement
कल्पना को दलालों ने दिल्ली में बेचा
बसिया : बसिया थाना क्षेत्र के पतुरा गांव की कल्पना कुमारी (बदला हुआ नाम) को मानव तस्करों ने दिल्ली में बेच दिया है. कल्पना अभी दिल्ली में स्थित प्लेसमेंट एजेंसी के यहां है. परिजनों ने इसकी शिकायत चाइल्ड लाइन से की है. चाइल्ड लाइन के माध्यम से कल्पना के बेचने का आवेदन सीडब्ल्यूसी, गुमला को […]
बसिया : बसिया थाना क्षेत्र के पतुरा गांव की कल्पना कुमारी (बदला हुआ नाम) को मानव तस्करों ने दिल्ली में बेच दिया है. कल्पना अभी दिल्ली में स्थित प्लेसमेंट एजेंसी के यहां है.
परिजनों ने इसकी शिकायत चाइल्ड लाइन से की है. चाइल्ड लाइन के माध्यम से कल्पना के बेचने का आवेदन सीडब्ल्यूसी, गुमला को सौंपा गया है. लड़की के पिता के अनुसार, दिल्ली व झारखंड की सबसे बड़ी मानव तस्कर नैना देवी के कहने पर पतुरा गांव की अनु कुमारी फुसला कर कल्पना को दिल्ली ले गयी. चार अगस्त को जब घर पर कोई नहीं था, तो कल्पना को अनु कोलेबिरा घुमाने के बहाने दिल्ली ले गयी. जब कल्पना के पिता को इसकी जानकारी हुई, तो वह पांच हजार रुपये में बकरी बेच कर गांव के ही बिंदलाल के साथ अपनी बेटी को खोजने के लिए दिल्ली गये. उन्होंने नैना देवी के प्लेसमेंट एजेंसी में खोजबीन की.
यहां पहुंचने पर कल्पना को छिपा दिया गया. इसके बाद कल्पना के पिता वापस घर आ गये और चाइल्डलाइन से इसकी शिकायत की. थाना प्रभारी जेएस मुरमू ने बताया कि अभी थाना में शिकायत नहीं आयी है. अगर थाना में लिखित आवेदन आता है, तो केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement