Advertisement
असहायों की सेवा करना पुण्य का काम
गुमला : बिलीवर्स चर्च चेटर टुकुटोली, गुमला ने गुरुवार को चेटर टुकुटोली स्थित बिलीवर्स चर्च परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर चेटर, चाहा, टुकुटोली, कांशीटोली, नवाडीह व गुमला शहर के 700 गरीब व असहायों के बीच नि:शुल्क मच्छरदानी का वितरण किया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा व विशिष्ट अतिथि […]
गुमला : बिलीवर्स चर्च चेटर टुकुटोली, गुमला ने गुरुवार को चेटर टुकुटोली स्थित बिलीवर्स चर्च परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर चेटर, चाहा, टुकुटोली, कांशीटोली, नवाडीह व गुमला शहर के 700 गरीब व असहायों के बीच नि:शुल्क मच्छरदानी का वितरण किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा व विशिष्ट अतिथि बिलीवर्स चर्च गुमला डायोसिस के सचिव रेभरन फादर विमलेश मिंज ने संयुक्त रूप से किया. किरण माला बाड़ा ने बिलीवर्स चर्च की ओर से गरीब व असहायों के बीच नि:शुल्क कंबल वितरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि गरीब व असहायों की सेवा करना पुण्य का कार्य है.
रेभरन फादर विमलेश मिंज ने कहा कि बिलीवर्स चर्च विश्व के 16 देशों में कार्यरत है. चर्च के माध्यम से गरीब व पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है. संचालन आैर धन्यवाद ज्ञापन रेभरन फादर धनसीत कुजूर ने किया.
मौके पर सीता कुजूर, एनेमा बाड़ा, समीर बाड़ा, रतन हेमरोम, दानियल लकड़ा, अनुप्रीत खलखो, धनेश्वर टोप्पो, परमेश्वर भगत, संजय किंडो, विजय मिंज, प्रीतम मुंडा, चंपा टोप्पो, लोलास उरांव, सियोन टोप्पो, कोल्हा उरांव, मतियस, संजय केरकेट्टा, विनिता लकड़ा सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement