Advertisement
वीर सेनानियों की जन्मभूमि है गुमला
गुमला : गुमला में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना. मुख्य समारोह परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में हुआ. मुख्य अतिथि मंत्री सीपी सिंह ने एसपी चंदन कुमार झा के साथ परेड का निरीक्षण किया. ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों की कुरबानी के कारण ही हमें 15 अगस्त […]
गुमला : गुमला में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना. मुख्य समारोह परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में हुआ. मुख्य अतिथि मंत्री सीपी सिंह ने एसपी चंदन कुमार झा के साथ परेड का निरीक्षण किया. ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों की कुरबानी के कारण ही हमें 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली. देश की आजादी में गुमला जिला के स्वतंत्रता सेनानी जतरा टाना भगत, मुंडल सिंह, बख्तर साय, तेलंगा खड़िया एवं अन्य क्रांतिकारियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.
गुमला के सपूत लांस नायक परमवीर अलबर्ट एक्का ने अपनी वीरता एवं बहादुरी की लड़ाई लड़ते हुए प्राणों की आहूति देकर 1971 के भारत पाक युद्ध में भारत की गरिमा को अक्षुण रखा.
वीर शहीदों की भूमि गुमला जिला के सर्वांगीण विकास एवं प्रत्येक परिवार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कटिबद्ध है. पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना का शुभारंभ किया है. पर्यावरण संतुलन के प्रति सरकार गंभीर है. पीएचइडी विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. मौके पर डीसी श्रवण साय, जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, जिप उपाध्यक्ष केडी सिंह, 20 सूत्री उपाध्यक्ष हीरा साहू, नगर परिषद उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन सहित कई पदाधिकारी व पुलिस जवान मौजूद थे.
एसडीओ ने किया झंडोत्तोलन : बसिया. प्रखंड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. 7.30 बजे अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अमर कुमार ने झंडोत्ताेलन किया. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख बिनोद भगत, थाना परिसर में एसडीपीओ बचनदेव कुजूर ने झंडोत्ताेलन किया. इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर फुटबॉल प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यकम हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement