Advertisement
बिशुनपुर में हंगामेदार रही बीस सूत्री की बैठक
बिशुनपुर : प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीस सूत्री की बैठक हुई. बैठक हंगामेदार रही. सदस्यों ने कहा कि बीइइओ द्वारा काउंटर हस्ताक्षर करने के नाम पर प्रति व्यक्ति 500 रुपये लिया जाता है, जिससे पूरा माहौल गरम हो गया. हालांकि बीइइओ ने इसे एक सिरे से नकार दिया. बैठक में चौरापाठ प्राथमिक विद्यालय बंद […]
बिशुनपुर : प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीस सूत्री की बैठक हुई. बैठक हंगामेदार रही. सदस्यों ने कहा कि बीइइओ द्वारा काउंटर हस्ताक्षर करने के नाम पर प्रति व्यक्ति 500 रुपये लिया जाता है, जिससे पूरा माहौल गरम हो गया. हालांकि बीइइओ ने इसे एक सिरे से नकार दिया. बैठक में चौरापाठ प्राथमिक विद्यालय बंद होने की बात सामने आयी, जबकि विद्यालय के एचएम द्वारा मध्याह्न भोजन के नाम पर अनाज का उठाव किये जाने की बात सामने आयी.
बीडीओ उदय कुमार सिन्हा ने बीइइओ को फटकार लगाते हुए दो दिनों के अंदर पूरी जानकारी देने की बात कही, नहीं तो कार्रवाई करने की चेतावनी दी. एमओ से पूछा गया कि अरंगलोया गांव में राशन कार्ड डीलर के हाथ में क्यों है. इस पर एमओ ने कहा कि इस बात की जानकारी मुझे नहीं है, मैं जांच कर उक्त डीलर पर करवाई करूंगा, जबकि कोकोटोली गांव में भी कम राशन मिलने की बात सामने आयी. प्रखंड चिकित्सा विभाग, वन विभाग, सहकारिता विभाग, श्रम प्रवर्तन विभाग, बैंक ऑफ इंडिया से अधिकारी नदारत थे.
विद्युत विभाग पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा मनरेगा के कनीय अभियंता अनुपस्थित थे, जिनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष जगत ठाकुर, भिखारी भगत, जिप सदस्य सावित्री देवी, राधेश्याम सिंह, अनुज उरांव, विनोद आनंद पाठक व सिद्धनाथ सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement