25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों की सेवा में लगी थी संत मेरी बियान्नी

संत मेरी बियान्नी पर्व पर संत पात्रिक महागिरिजाघर में कार्यक्रम गुमला : संत मेरी बियान्नी पर्व दिवस के अवसर पर रविवार को गुमला के संत पात्रिक महागिरिजाघर स्थित हॉफमैन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संत पात्रिक प्लस टू हाई स्कूल, संत इग्नासियुस प्लस टू हाई स्कूल, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका […]

संत मेरी बियान्नी पर्व पर संत पात्रिक महागिरिजाघर में कार्यक्रम

गुमला : संत मेरी बियान्नी पर्व दिवस के अवसर पर रविवार को गुमला के संत पात्रिक महागिरिजाघर स्थित हॉफमैन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संत पात्रिक प्लस टू हाई स्कूल, संत इग्नासियुस प्लस टू हाई स्कूल, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका विद्यालय सहित स्थनीय कलाकारों ने नृत्य पेश किया. प्लस टू के छात्रों ने स्लो डांस पेश किया.

प्लस टू के छात्र-छात्राओं ने बंबई कर लॉज तीनकोनिया कोना रे, इगो-इगो न करा बे लाज लगेगा गीत के बोल पर नृत्य पेश किया. विकर जेनरल फादर सीप्रियन कुल्लू ने कहा कि मां का स्थान दुनिया में सबसे ऊंचा है. जो सभी प्रकार के कष्टों को स्वयं सहते हुए भी अपने बच्चे को प्यार से पालती है और बड़ा करती है.

सेवा करती है और एक सुंदर व सभ्य इंसान बनाती है. संत मेरी बियान्नी भी इसी प्रकार थी. जिसने एक मां की तरह हर दीन-दु:खियों की सेवा की. मौके पर संत पात्रिक महागिरिजाघर के पल्ली पुरोहित फादर जेरोम एक्का, फादर माइकल टोप्पो, फादर सीप्रियन केरकेट्टा, फादर जोन अलबर्ट बाड़ा, फादर सुशील कुमार मिंज, फादर नीलम एक्का, फादर पॉल केरकेट्टा सहित सैकड़ों की संख्या में ख्रीस्त विश्वासी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें