Advertisement
पीढ़ा से मार-मार कर पत्नी की हत्या
ग्रामीणों ने आरोपी को जंजीर से बांध दिया कुछ दिनों से कर रहा था अजीब हरकतें बिशुनपुर(गुमला) : बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र स्थित बेती गांव निवासी सुंदरू खेरवार ने शुक्रवार की रात पीढ़ा (लकड़ी का बैठने का सामान) से मार कर अपनी पत्नी रेखा देवी (35) की हत्या कर दी. सुंदरू की मानसिक […]
ग्रामीणों ने आरोपी को जंजीर से बांध दिया
कुछ दिनों से कर रहा था अजीब हरकतें
बिशुनपुर(गुमला) : बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र स्थित बेती गांव निवासी सुंदरू खेरवार ने शुक्रवार की रात पीढ़ा (लकड़ी का बैठने का सामान) से मार कर अपनी पत्नी रेखा देवी (35) की हत्या कर दी. सुंदरू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बतायी जा रही है. ग्रामीणों ने सुंदरू को पकड़ कर उसे जंजीत से बांध दिया. ग्रामीणों का भय था कि सुंदरू किसी और पर न हमला कर दे, इसी उद्देश्य से उसे बांध दिया. शनिवार की सुबह पुलिस ने आरोपी को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा़
अवैध संबंध का था शक
पुलिस के अनुसार, सुंदरू को शक था कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध है, इसलिए उसने अपनी पत्नी को मार डाला. ग्रामीणों ने बताया कि सुंदरू की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. बच्चों के भरण-पोषण के लिए वह कमाने के लिए दूसरे राज्य गया हुआ था. इसी दौरान उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गयी. गांव आने के बाद वह अजीब हरकत करता था. सुंदरू की दिमागी हालात खराब होने पर पत्नी रेखा जमीन बंधक रख कर सुंदरू का इलाज करा रही थी. इससे काफी सुधार हो रहा था. गांव में झाड़ फूंक भी करा रही थी.
जंजीर खोल पत्नी को मारा
सुंदरू की स्थिति को देखते हुए ग्रामीण उसे सिकड़ में बांध कर रखते थे. दिमागी हालत ठीक होने के बाद ही जंजीर खोलने का निर्णय लिया गया था, लेकिन शुक्रवार की शाम को सुंदरू ने किसी प्रकार जंजीर को खोल लिया. इसके बाद उसने पीढ़ा से मार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement