कामडारा. संत पात्रिक चर्च कामडारा मिशन में 82 युवक-युवतियों का पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार हुआ. डायोसिस के बिशप स्वामी राइट रेव्ह बीबी बास्के ने आशीष वचनों से किया. बिशप बास्के ने कहा कि परमेश्वर की आत्मा प्रत्येक उम्मीदवारों पर उतरती है और अपनी सेवा करने के लिए तैयार करती है या बुलाती है. उन्होंने प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलने की अपील की. कार्यक्रम में सीएनआइ चर्च कामडारा के पुरोहित रेभरेन अशोक मानकी, सहायक पुरोहित बरनावस हंस ने भी पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार में बिशप का सहयोग किया. इससे पूर्व बिशप का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में कोयर दल के सदस्यों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया. मौके पर सीएनआइ मिशनरी संस्थानों के गणमान्य समेत प्रबुद्धजन व विभिन्न मंडलियों से पहुंचे विश्वासी मौजूद थे.
बच्चों में होता है पवित्र आत्मा का वास
जारी. संत थॉमस कैथोलिक चर्च जरमाना में रविवार को 78 बच्चों ने पहला परम प्रसाद ग्रहण किया. मुख्य अधिष्ठाता के रूप में फादर लौरेंस टोप्पो और फादर निरंजन एक्का ने मिस्सा अनुष्ठान किया. मिस्सा के पश्चात सभी बच्चों को परम प्रसाद दिया गया. उन्होंने कहा कि बच्चों ने जीवित प्रभु यीशु को रोटी और दाखरस के रूप में स्वीकार किया है. अपना जीवन प्रभु यीशु को समर्पित किया. परम प्रसाद ग्रहण करने के बाद बच्चों को प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलते रहने को तैयार रहना चाहिए. परम प्रसाद ग्रहण करने वाले बच्चों में पवित्र आत्मा का वास होता है तथा वह सदाचार को जीवन में अपनाते हैं. उन्होंने बच्चों को अपने माता-पिता की बात मानने को कहा. मौके पर ख्रीस्तीय विश्वासी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है