27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिल रहा लोगों को लाभ

पालकोट रोड गुमला में जमीन की दावेदारी के दावं-पेच में पानी की टंकी का निर्माण कार्य रोक दिया गया है़ इस कारण टंकी के लिए विभाग को मिला फैसा यूं ही पड़ा हुआ है़ टंकी निर्माण नहीं होने से जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा है़ गुमला : पालकोट रोड गुमला में पानी टंकी […]

पालकोट रोड गुमला में जमीन की दावेदारी के दावं-पेच में पानी की टंकी का निर्माण कार्य रोक दिया गया है़ इस कारण टंकी के लिए विभाग को मिला फैसा यूं ही पड़ा हुआ है़ टंकी निर्माण नहीं होने से जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा है़
गुमला : पालकोट रोड गुमला में पानी टंकी का निर्माण कार्य जमीन की दावेदारी के दावपेंच में फंस गया है. नतीजा टंकी के निर्माण के लिए पीएचइडी को प्राप्त लाखों रुपया वर्षों से जस का तस पड़ा हुआ है. अभी तक पानी टंकी बना नहीं.
टंकी बनाने के लिए पीएचइडी को वर्ष 2011-12 में 90 लाख रुपये मिले हैं. विभाग ने टंकी बनाने का काम शुरू किया था, लेकिन बड़ाइक मुहल्ला निवासी महादेव उरांव सहित पांच भाइयों ने पानी टंकी बनने वाली जमीन पर स्वयं का मालिकाना हक बताते हुए दावेदारी पेश की.
इस कारण पीएचइडी को काम बंद कराना पड़ा. वहीं, पीएचइडी के अनुसार, उक्त जमीन वाटर वेज की है. बाद में रांची कमिशनर की ओर क्लियरेंस कराने के बाद पीएचइडी ने दोबारा काम शुरू कराया, लेकिन काम शुरू होते ही महादेव व उनके भाइयों ने दोबारा अड़ंगा डाल कर काम बंद करा दिया. इसके बाद से अभी तक काम बंद है.
इधर, जनहित के इस मामले को देखते हुए भाजपाइयों ने डीसी श्रवण साय को मामले से अवगत कराया और पानी टंकी का कार्य पूर्ण कराने की मांग की. इस पर डीसी सहित डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, एसडीओ कृष्ण कुमार राजहंस व पीएचइडी के कार्यपालक पदाधिकारी त्रिभुवन बैठा ने गुरुवार को पानी टंकी निर्माण स्थल का जायजा लिया.
डीसी ने जमीन से संबंधित खतियान अंचल से निकालने और जांच करने का निर्देश दिया. कहा कि मामला जनहित का है. पैसा आने के बाद भी काम पूरा नहीं हो सका है. खतियान की जांच कर समस्या का समाधान करें. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सविंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष निर्मल कुमार, यशवंत कुमार सिंह व निर्मला सिन्हा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें