Advertisement
रायडीह : वज्रपात से तीन झुलसे, आठ मवेशी मरे
रायडीह/गुमला : रायडीह थाना क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात की हुई घटना में 12 वर्षीया बच्ची समेत दो महिलाएं झुलस गयीं. वहीं सात मवेशियों की मौत हो गयी. पहली घटना कापुलुंगा गांव में हुई, जहां रेखा तिर्की (12), भगवती देवी (22) व सुभाषिनी किंडो (45) वज्रपात की चपेट में आ गयी़ […]
रायडीह/गुमला : रायडीह थाना क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात की हुई घटना में 12 वर्षीया बच्ची समेत दो महिलाएं झुलस गयीं. वहीं सात मवेशियों की मौत हो गयी.
पहली घटना कापुलुंगा गांव में हुई, जहां रेखा तिर्की (12), भगवती देवी (22) व सुभाषिनी किंडो (45) वज्रपात की चपेट में आ गयी़ घटना के वक्त तीनों अपने-अपने घर में थी़ ग्रामीणों ने तीनों को गोबर में लपेट कर उनका देसी इलाज किया़
स्थिति में सुधार होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया़ बाद में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दूसरी घटना केपुर पंचायत के कुड़ो जंगल में हुई, जहां वज्रपात की चपेट में आने से मंगरू की चार गाय, सुखलाल अहीर का एक बैल व गांव के ही एक अन्य किसान के दो बैलों की मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर गुमला प्रखंड के पनसो गांव में वज्रपात की चपेट में आने से मोहन उरांव के एक बैल की मौत हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement