14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम विस्फोट में चालक की मौत

पहाड़ से पत्थर तोड़ने के लिए लगाया गया था विस्फोटक गुमला : गुमला शहर से सटे करौंदी क्रशर में बुधवार दोपहर में बम विस्फोट होने से हजारीबाग जिला के बड़कागांव निवासी 30 वर्षीय संतोष कुमार मेहता की मौत हो गयी. वह बलराम साहू के क्रशर में पोकलैन का चालक था. बम विस्फोट में उसके सिर […]

पहाड़ से पत्थर तोड़ने के लिए लगाया गया था विस्फोटक
गुमला : गुमला शहर से सटे करौंदी क्रशर में बुधवार दोपहर में बम विस्फोट होने से हजारीबाग जिला के बड़कागांव निवासी 30 वर्षीय संतोष कुमार मेहता की मौत हो गयी. वह बलराम साहू के क्रशर में पोकलैन का चालक था. बम विस्फोट में उसके सिर का चिथड़ा उड़ गया है. पुलिस को घटना की सूचना देर शाम को मिली़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि बलराम साहू के लीज साइड में पहाड़ तोड़ने के लिए विस्फोटक लगाया गया था. जिस स्थान पर पहाड़ तोड़ना था, वहां से पांच सौ गज की दूरी पर संतोष पेड़ के नीचे बैठ कर खाना खा रहा था. इसी बीच बम विस्फोट हुआ और संतोष उसकी चपेट में आ गया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक का भतीजा शंकर मेहता (पोकलैन का खलासी) ने बताया कि संतोष गुमला में रह कर पोकलैन चलाता था. आज वह पेड़ के नीचे बैठा हुआ था, तभी पहाड़ तोड़ने के दौरान हुए बम विस्फोट की चपेट में आ गया़
एक्सपर्ट की देखरेख में की जा रही थी ब्लास्टिंग
क्रशर मालिक बलराम साहू ने कहा कि घटना के वक्त मैं घर पर था. विस्फोट की सूचना पर पहुंचा, तो संतोष को मृत पाया. विस्फोटक रामगढ़ के यूनिवर्सल कंपनी से मंगाया गया था. पहाड़ तोड़ने के लिए विस्फोट की सूचना पहले ही पुलिस को दी गयी थी. एक्सपर्ट लोगों द्वारा बम विस्फोट किया गया है. इसके बाद ऐसा हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
प्रभारी थानेदार प्रभात कुमार ने घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच की. उन्होंने कहा कि अभी प्रथम अनुसंधान में लग रहा है कि बम विस्फोट होने से जो पत्थर उड़ कर आया है, उसी से चोट लगने से संतोष की मौत हुई है़, लेेकिन जांच के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें