Advertisement
गुमला आयेंगे 14 राज्यों के मनरेगा आयुक्त, अधिकारी
रायडीह : 14 राज्यों के मनरेगा आयुक्त एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव स्तर के पदाधिकारी 14 जून को रायडीह प्रखंड स्थित कांसिर पंचायत में सीएफटी, मनरेगा व योजना बनाओ अभियान का एक्सप्लोजर विजिट करेंगे. यह जानकारी डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने दी. मनरेगा आयुक्तों व सचिव स्तर के पदाधिकारियों के कांसिर विजिट की तैयारी […]
रायडीह : 14 राज्यों के मनरेगा आयुक्त एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव स्तर के पदाधिकारी 14 जून को रायडीह प्रखंड स्थित कांसिर पंचायत में सीएफटी, मनरेगा व योजना बनाओ अभियान का एक्सप्लोजर विजिट करेंगे. यह जानकारी डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने दी. मनरेगा आयुक्तों व सचिव स्तर के पदाधिकारियों के कांसिर विजिट की तैयारी को लेकर श्री सिन्हा बुधवार को कांसिर पंचायत के दौरे पर थे. इस दौरान श्री सिन्हा ने आम बागवानी व डोभा जायजा लिया. ग्रामीणों के साथ बैठक की और अधिकारियों के विजिट की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी़ साथ ही रूट चार्ट तैयार किया गया.
श्री सिन्हा ने बताया कि कांसिर आने के बाद टीम यहां के विकास कार्यों का जायजा लेगी. यहां की कार्यप्रणाली की जानकारी लेंगी और उसे वे अपने राज्यों में क्रियान्वित करेगी. श्री सिन्हा ने बताया कि यह इस क्षेत्र के लिए काफी गौरव की बात है कि इस क्षेत्र के कार्य से दूसरे राज्य के अधिकारी प्रभावित हैं. यही वजह है कि वे 14 जून को यहां आयेंगे और विकास कार्यों की जानकारी लेंगे. मौके पर नवल कुमार पांडेय, असफाक अहमद, रूपाली कुमारी, जीवन भगत, देवांजन घटक व अखिलेश सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement