Advertisement
छह बीपीएम और छह बीटीटी के वेतन पर रोक
गुमला : सिविल सर्जन कार्यालय में बीपीएम, प्रखंड लेखा प्रबंधक व प्रखंड प्रशिक्षक दल की बैठक हुई. अध्यक्षता डीपीएम विजय कुमार ने की. बैठक में संस्थागत प्रसव, टीकाकरण की स्थिति में वृद्धि लाने व सहिया प्रोत्साहन राशि का भुगतान मासिक स्तर पर हर हाल में कराने का निर्देश दिया गया. डीपीएम ने कहा कि संस्थागत […]
गुमला : सिविल सर्जन कार्यालय में बीपीएम, प्रखंड लेखा प्रबंधक व प्रखंड प्रशिक्षक दल की बैठक हुई. अध्यक्षता डीपीएम विजय कुमार ने की. बैठक में संस्थागत प्रसव, टीकाकरण की स्थिति में वृद्धि लाने व सहिया प्रोत्साहन राशि का भुगतान मासिक स्तर पर हर हाल में कराने का निर्देश दिया गया. डीपीएम ने कहा कि संस्थागत प्रसव व टीकाकरण में जिला की प्रगति बहुत कम है.
इस कमी को पूरा करने के लिए लक्ष्य निर्धारण कर काम करना होगा. सहिया प्रोत्साहन राशि दिलाना सहिया साथी व बीटीटी का प्रमुख काम है. इस काम में जो सहिया साथी व बीटीटी निष्क्रिय होंगे, उन्हें कार्य मुक्त कर दिया जायेगा. प्रत्येक माह पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य कैंप लगाया जायेगा, जिसमें सभी गर्भवती को लाना है. चिकित्सक द्वारा एएनसी जांच की जायेगी. इसका प्रचार प्रसार सहिया, सहिया साथी व बीटीटी करेंगे.
सहिया प्रोत्साहन राशि बकाया की समीक्षा करते हुए जिला लेखा प्रबंधक प्रमोद कुमार व जेवियर एक्का ने कहा कि मार्च तक का खर्च बहुत ही कम है. इसके लिए बिशुनपुर के बीपीएम, बीएएम, बीटीटी, डुमरी के बीटीटी रोजालिया कुजूर, चैनपुर के बीपीएम, रायडीह के बीएएम, पालकोट के बीटीटी व बीएएम, भरनो के बीपीएम, बीटीटी और सिसई के बीटीटी से स्पष्टीकरण मांगते हुए अगले आदेश तक उनके वेतन निकासी पर रोक लगायी गयी है़
मौके पर जिला डाटा प्रबंधक राजीव कुमार, राज्य प्रशिक्षक दल के रामाकांत सिंह, आरती श्रीवास्तव, अनुज भेंगरा, संतोष मिश्र, विक्रम, विक्की केसरी, आनंद राम महतो, मो अब्दुल, पारस, बबीता, विरेंद्र, उर्मिला, सुमन व अंजना सहित सभी बीपीएम, बीटीटी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement