कार और स्कूटी में भिड़त
विरोध में तीन घंटे रोड जाम
कोलेबिरा(सिमडेगा) : कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लरबा मुख्य पथ पर आइ 10 कार एवं स्कूटी में हुई सीधी भिड़ंत से सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गयी . जबकि दो बच्चे सहित चार लोग घायल हो गये.
जुरकेल लरबा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक 67 वर्षीय गोविंद सिंह आठ वर्षीय पोता मंगल सिंह के साथ स्कूटी से कोलेबिरा बाजार जा रहे थे. इसी क्रम में लरबा के निकट विपरित दिशा से आ रही आइ 10 कार (जेएच 01एआर 0606) से सीधी भिड़ंत हो गयी.
इस घटना में सेवानिवृत्त शिक्षक गोविंद सिंह, उनके पोते मंगल सिंह, कार में सवार हमीद एक्का, उसकी पत्नी जीनित एक्का व उसका पुत्र तीन वर्षीय पुत्र आयुष एक्का घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलों को कोलेबिरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां इलाज के क्रम में गोविंद सिंह की मौत हो गयी. अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है. मौत की खबर मिलते ही लगभग डेढ़ बजे ग्रामीणों ने वार्ड पार्षद ममता कोंगाड़ी के नेतृत्व में रोड जाम कर दिया.
जामकर्ता सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने, उचित मुआवजा देने एवं घायलों का इलाज कराने की मांग कर रहे थे.
रोड जाम की सूचना मिलते ही कोलेबिरा थाना प्रभारी बृज कुमार घटना स्थल पहुंचे तथा जामकर्ताओं को समझाने बुझाने का काम किया. पदाधिकारियों आश्वासन के बाद अपराह्न् साढ़े चार बजे रोड जाम हटाया गया. इधर रोड जाम के कारण लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.