खेत में काम के दौरान दी गयी थी धमकी
भरनो : प्रखंड मुख्यालय से लगभग पांच किमी दूर मारासिल्ली गांव निवासी शिव कुमार उरांव (30 वर्ष) का बुधवार की रात गांव के ही कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश बतायी जा रही है.
शिव कुमार की बहन मंजू उरांव ने थाने में गांव के ही विनोद उरांव, शनिया उरांव, बउआ उरांव, शनि उरांव, सुकरा उरांव व तेंबा उरांव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
कमलपुर नदी के समीप कुछ दूर तक खून के निशान पाये गये हैं. खून के निशान पाये जाने के बाद शिव की हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. वहीं अपहर्ता के घरों को अज्ञात लोगों ने जलाने का प्रयास किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आग पर
काबू पाया.
मंजू उरांव ने बताया कि उसका भाई शिव कुमार उरांव खेत में काम कर रहा था. इसी क्रम में बुधवार को शनि के पुत्र तेंबा उरांव, विनोद उरांव व बउआ उरांव से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसके बाद उन्होंने धमकी दी थी. वह अपने भाई को वहां से अपने घर ले आयी.
कुछ देर के बाद शिव व सुशांत खेत की ओर फसल की रखवाली के लिए गये. लगभग एक-दो घंटे के बाद वे लोग खेत के समीप पहुंचे और शिव को मारते-पीटते ले गये. इसके बाद से शिव का कोई पता नहीं चल पाया है. उक्त घटना की जानकारी पुलिस को रात्रि में दी. उधर, पुलिस ने कई संभावित ठिकानों व जंगलों में खोजबीन की.
शिव कुमार उरांव के अपहरण की घटना के बाद गांव के ही कुछ अज्ञात लोगों ने सोमे उरांव, बिरसा उरांव के घर में आग लगा दी. पुलिस को जानकारी होने पर, मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. घटना के बाद उक्त तीन घर के लोग गांव छोड़कर कहीं चले गये.