10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वादियों का लुत्फ उठाया

पिकनिक स्पॉट पर दिन भर लगी रही भीड़ हैप्पी न्यू इयर, वेलकम-2014 व नया वर्ष मुबारक बाद..की आवाज से गूंजा गुमला मोबाइल, पीएनटी फोन व एसएमएस से सबसे ज्यादा मुबारकबाद दी गयी गुमला : गुमला में नये वर्ष 2014 का स्वागत खुशियों के साथ किया गया. सुबह होते ही लोग विभिन्न पिकनिक स्पॉटों में पहुंचे. […]

पिकनिक स्पॉट पर दिन भर लगी रही भीड़

हैप्पी न्यू इयर, वेलकम-2014 व नया वर्ष मुबारक बाद..की आवाज से गूंजा गुमला

मोबाइल, पीएनटी फोन व एसएमएस से सबसे ज्यादा मुबारकबाद दी गयी

गुमला : गुमला में नये वर्ष 2014 का स्वागत खुशियों के साथ किया गया. सुबह होते ही लोग विभिन्न पिकनिक स्पॉटों में पहुंचे. हैप्पी न्यू इयर, वेलकम 2014, नया वर्ष मुबारक हो.. से पूरा गुमला गूंजता रहा. मोबाइल की घंटी खूब बजी. एसएमएस से सबसे ज्यादा मुबारक बाद दिया गया.

गुमला के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों में लोगों की भीड़ देखी गयी. नये साल का इंतजार लोगों को 31 दिसंबर की रात्रि से ही था. जैसे ही घड़ी की सुइयों ने 12 बजने का संकेत दिया, वैसे ही लोग नये साल की बधाई एक-दूसरे को देने लगे. पूरा वातावरण आतिशबाजी व पटाखों की आवाज से गूंज उठा.

कुछ लोग तो घर से निकाल कर आस पड़ोस के लोगों को बधाई देते देखे गये. फोन के द्वारा भी लोग अपने मित्रों, शुभचिंतकों व रिश्तेदारों को बधाई दी. यह सिलसिला बुधवार एक जनवरी की देर शाम तक चलता रहा. एक जनवरी की सुबह परिजनों ने आपस में ही नये वर्ष का आशीर्वाद बड़ों से लेकर, प्रणाम कर, भगवान की स्तुति कर किया.

उसके बाद नहा धोकर विभिन्न मंदिरों, मसजिदों, गिरजाघरों व गुरुद्वारों में जाकर लोगों ने माथा टेका. नये वर्ष मंगलमय होने की कामना की. लोग घर में ही अच्छे-अच्छे पकवान बनायें. परिवार के साथ मिल-बैठ कर खाये. नये वर्ष की परंपरा के अनुसार गुमला की 65 प्रतिशत आबादी विभिन्न पिकनिक स्पॉटों में जाकर नये वर्ष का आनंद लिया. लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था.

पिकनिक में छोटे बच्चे व युवा वर्ग सबसे आगे थे. गुमला शहरी क्षेत्र के बरिसा टोंगरी, सारु पहाड़, मरदा नदी, नागफेनी कोयल नदी, सिलम घाटी, खटवा नदी, बिरसा मुंडा एग्रो पार्क, रॉकगार्डेन आदि स्थानों पर पिकनिक मनाने वालों की भीड़ थी. वहीं चैनपुर, रायडीह, डुमरी, पालकोट, सिसई, घाघरा, बिशुनपुर, बसिया, कामडारा, भरनो प्रखंड में भी नये वर्ष का स्वागत किया गया. प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्पॉट व धार्मिक स्थलों में लोगों की भीड़ थी. शहर की अधिकांश दुकाने बंद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें