भरनो : वर्ष 2014 के स्वागत में लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से अलग-अलग टोली में पारस डैम के पिकनिक स्पॉट का आनंद उठाया. नव वर्ष पर प्रखंड व अन्य जिले के हजारों की संख्या में लोग जम कर मौज-मस्ती करते नजर आये. युवक-युवतियां पॉप सांग व नागपूरी गानों पर खूब थिरके. इसके अलावे प्रखंड के कई विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पिकनिक मनाने वालों की भीड़ लगी रही.
पिकनिक स्थलों पर सैलानियों का जमावड़ा लगा रहा. प्रखंड मुख्यालय से महज चार किमी दूर भरनो व बेड़ो के सीमांत में अवस्थित पारस डैम सैलानियों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करता है. पारस डैम में पानी की कलकल धारा व प्राकृतिक सौंदर्य काफी मनोरम लगता है.
इस पिकनिक स्पॉट पर रांची, लोहरदगा, गुमला सहित कई जिले के हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. डैम के बाहर केनाल से कलकल करता झरने का पानी व डैम के चारों ओर हरे-हरे पेड़-पौधे का मनोरम दृश्य आकर्ष्ण का केंद्र होता है. इस डैम में ऑस्ट्रेलियन पक्षी काफी मात्र में इस ठंड के मौसम में आते हैं, जो डैम के पानी में डूबकी लगाते हैं.
घाघरा : घाघरा प्रखंड क्षेत्र में नववर्ष 2014 का लोगों ने पूरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. नववर्ष के अवसर पर लोग वनभोज के साथ-साथ गीत व नृत्य में दिन भर थिरकते रहे. बूढ़े, जवान व बच्चे नववर्ष के अवसर पर अपने अपने ढंग से खुशियां मनाने में मशगूल थे. घाघरा प्रखंड क्षेत्र के मसरिया डैम, केराझरिया डैम, नेरलता, बाला घाघ, देवाकी बाबा धाम सहित अन्य प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण स्थलों पर पिकनिक मना कर मौज-मस्ती की.
साथ ही प्रखंड क्षेत्र के नवडीहा पारिस, बिरमला पारिस, घाघरा एजी चर्च, अरंगी, गम्हरिया, इटकिरी, टोटांबी, शिव सेरेंग आदि गिरजाघरों में ख्रीस्तीय धर्मावलंबियों द्वारा प्रात: 10 बजे सामूहिक प्रार्थना कर जीवन में सफलता, समृद्धि व आशीष मांगे. वहीं सनातन धर्मावलंबियों ने मंदिरों में नववर्ष की सुखद यापन के लिए माथा टेका.