गुमला : आज नववर्ष है, फन एंड सेलिब्रेट डे है. नववर्ष के पहले दिन बुधवार को खुशनुमा माहौल में मनाने के लिए सभी लोग उत्साहित हैं. नववर्ष को लेकर जिले में चहुंओर उत्साह का माहौल है.
गुमला जिला में दर्जनों ऐसे लुभावने पिकनिक स्पॉट हैं, जहां जिले के लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं. ऐसा ही एक पिकनिक स्पॉट गुमला शहरी क्षेत्र के बीचो-बीच बिरसा मुंडा एग्रो पार्क है. पार्क लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
पार्क में बड़े लोगों के अलावा छोटे-छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए भी पर्याप्त साधन हैं. पार्क के अंदर ही बच्चों के लिए छोटा-सा अलग से पार्क बना हुआ है. जहां बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न तरह के झुले और स्लीप चेयर लगा हुआ है. इसके अलावा ट्वाय ट्रेन, मछली घर, लाफिंग मिरर भी बच्चों का आकर्षण का मुख्य केंद्र है. बच्चे यहां काफी मस्ती करते हैं.
नववर्ष के पहले दिन सेलिब्रेट करने के लिए पार्क में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है. भीड़ की समस्या से निबटने के लिए पार्क प्रबंधन द्वारा भी तैयारी पूरी कर ली गयी है.