हत्या के आरोप में मिला दंड
जारी (गुमला) : जारी थाना क्षेत्र के सीसी करमटोली निवासी सविता बड़ाइक की हत्या के आरोप में जारी पुलिस ने हत्याकांड में शामिल मनराज नायक, मुकुंद नायक, सुखराम नायक व समीर बेक को सोमवार की रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आरोपियों ने हत्या का खुलासा करते हुए कहा कि महज 20 हजार 4 सौ रुपये की खातिर घटना को अंजाम दिया गया है. मृतका के पुत्र राजू बड़ाइक ने पैसा लिया था. यह बात थाना प्रभारी गणोश पासवान ने मंगलवार को जारी थाना में आयोजित प्रेस वार्ता कही.
उन्होंने कहा कि सात साल पूर्व गांव के ही मनराज नायक व मुकुंद नायक पंजाब में पशुपालन विभाग में मजदूरी करते थे और मृतका का पुत्र दिल्ली में कार्य किया करता था. इसी क्रम में राजू बड़ाइक मनराज नायक व मुकुंद नायक के पास पंजाब पहुंचा और कहा कि मैं घर जा रहा हूं, आपके मां व पिताजी भूखे मर रहे हैं, कुछ पैसा भेजना है तो भेज दो.
मनराज नायक ने अपने मालिक से 20 हजार 400 सौ रुपया लेकर राजू बड़ाइक को दे दिया. राजू ने घर लौट कर उनका पैसा उनके परिवार को न देकर अपनी बहन की शादी में खर्च कर दिया. दोनों भाइयों के गांव पहुंचने पर जानकारी मिली की राजू ने पैसा नहीं दिया है. पैसे की मांग करने पर राजू टाल-मटोल करने लगा. जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से मनराज व मुकुंद नायक ने अपने साथियों के साथ राजू बड़ाइक के स्थान पर उसकी मां की हत्या कर दी.