गुमला : खोरा पंचायत के वार्ड नंबर चार में पशुपालन विभाग गुमला के राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लगभग 100 पशुओं का टीकाकरण किया गया. साथ ही पशुओं की गर्भ जांच व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
सभी किसानों के बीच पशुओं का नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया. मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद सत्यभामा देवी ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम समय-समय पर होना चाहिए. गरीब किसानों का मुख्य धन पशु है. इलाज के अभाव में पशु के मर जाने से किसान असहाय हो जाते हैं.
इस अवसर पर प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी सुनीता कुल्लू, पशुधन सहायक सिकंदर यादव, चिकित्सा सहायक थॉमस कुजूर, मनमोहन सिंह, भैरोनाथ सिंह, नंदकिशोर सिंह, करमा उरांव, जगरनाथ उरांव, भुनेश्वर सिंह, गोंगदल सिंह, सीातराम साहू, तेतरू गोप, मंजिता देवी, बिरस देवी, सरिता देवी, कृष्णा गोप, रामदौड़ साहू, भैरोनाथ सिंह, कष्टी देवी आदि उपस्थित थे.