गुमला : रायडीह थाना क्षेत्र के अंबा डाढ़ के पास बीती रात उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के दो सक्रिय सदस्य की गोली मार कर जनहित क्रांति पार्टी के सदस्यों ने कर दी. इस घटना की जिम्मेवारी जनहित क्रांति पार्टी के सुप्रीमो मंगल नगेशिया ने ली है.
उसने दूरभाष पर कहा है कि मरने वालों में एक का नाम प्रकाश तिर्की है, जबकि दूसरा का नाम पता नहीं है. मंगल नगेशिया के दस्ते ने उन दोनों का दो रायफल, मोबाइल व एक बाइक भी लूट लिया है. इस घटना की सूचना पर रायडीह पुलिस घटना स्थल पहुंची. जहां से शाम छह बजे दोनों का शव बरामद कर लायी है.
पुलिस के अनुसार आपसी वर्चस्व के कारण यह हत्या हुई है. ये दोनों मृतक पीएलएफआइ के बुधराम दस्ता के सक्रिय सदस्य थे. पहले दोनों का हाथ बांध कर कुछ दूर ले जाया गया. उसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी. घटना स्थल रायडीह थाना से करीब 40 किमी दूर है.