गुमला : जिला मुख्यालय स्थित एसएस प्लस टू हाई स्कूल गुमला में आये दिन पुलिस जवानों के ठहराव के कारण विद्यार्थियो की छुट्टी कर दी जाती है. साथ ही विद्यालय में जब तक जवान अपना आशियाना बनाये रहते हैं, तब तक विद्यालय बंद कर दिया जाता है.
यही स्थिति शुक्रवार को पुन: देखने को मिली. गुरुवार की संध्या अचानक पुलिस ने विद्यालय को अपना आशियाना बना लिया. सुबह जब अध्ययन के लिए विद्यार्थी विद्यालय पहुंचे तो उनकी छुट्टी कर दी गयी.
जिसके कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो गयी. छुट्टी मिलने के बाद घर लौट रहे विद्यार्थी आपस में यह चर्चा करते नजर आये कि विद्यालय के बार-बार बंद होने से पढ़ाई कैसे संचालित हो पायेगा, जबकि परीक्षा का समय काफी करीब है.