आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई
गुमला : गुमला थाना स्थित कुसुमटोली निवासी जलहा पहान (40) की हत्या अज्ञात लोगों ने तेज धारदार हथियार व गोली मार कर बीती रात कर दी. पुलिस ने शव को खेत से बरामद किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मजदूरी का काम करता था. वह बुधवार को शाम में घर पर था, लेकिन अचानक कहीं चला गया.
रात में घर वापस लौट कर नहीं आया. गुरुवार को करीब दो बजे पुलिस ने उसका शव को जीतवाहन के खेत से बरामद किया. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.