27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभु बालक यीशु से हम सभी प्यार करते हैं

डुमरी : प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में क्रिसमस का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. डुमरी प्रखंड स्थित आरसी नवाडीह चर्च परिसर में दोपहर में चरनी दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.पल्ली पुरोहित फा ललित जॉन तिग्गा ने चरनी को आशीष प्रदान किया और उपस्थित धर्मावलंबियों को आशीष प्रदान करते हुए अपने संदेश […]

डुमरी : प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में क्रिसमस का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. डुमरी प्रखंड स्थित आरसी नवाडीह चर्च परिसर में दोपहर में चरनी दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.पल्ली पुरोहित फा ललित जॉन तिग्गा ने चरनी को आशीष प्रदान किया और उपस्थित धर्मावलंबियों को आशीष प्रदान करते हुए अपने संदेश में कहा कि प्रभु बालक यीशु से हम सभी प्यार करते हैं. बालक यीशु हमसे भी प्यार करते हैं.

हम लोग प्यार के कारण एकजुट हुए हैं. हमेशा एकजुटता के साथ रहें और सभी क्षेत्रों में विकास कर आगे बढ़ें. फा आइजेक खलखो ने कहा कि प्रभु यीशु संसार में मानव जाति के लिए एक उपहार दिया है. हम एक दूसरे के लिए उपहार बनें. फा जेवियर केरकेट्टा ने कहा कि प्रभु यीशु किसी के लिए दुख का कारण नहीं बने.

उसी तरह हम भी किसी के लिए दुख का कारण न बनें. पड़ोसी व दूसरों के लिए हमेशा खुशियां ढ़ूंढ़ें. इस मौके पर प्रभु यीशु भक्ति गीत पर सामूहिक नाच गान किया गया. इस मौके पर फाअनसेलम, फा जेम्स डुंगडुंग, फा व्यातुस किंडो, डीकन एडविन, माता कैथरिन, सिपुष्पिका, सि किरण, सि सुशीला, सि ज्योति, सि शोषण, माइकल टोप्पो, लिविल टोप्पो सहित सैकड़ों ख्रीस्तीय धर्मावलंबी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें