गुमला : स्थानीय परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम टू में खेला जा रहा जिला स्तरीय सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच में तरुण क्रिकेट क्लब ने साई क्रिकेट क्लब ब्लू को दो विकेट से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए साई क्रिकेट क्लब ने 156 रन बना कर ऑल आउट हो गया. आशुतोष ने शानदार 38 रन बनाया. दूसरी ओर जवाबी पारी खेलने उतरी तरुण क्रिकेट क्लब ने आठ विकेट गवां कर 160 रन बना लिया. जिसमें अभिमन्यु ने 42 व वुरुन ने 23 रन बनाया.
अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग :
गुमला : अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को कांग्रेस झारखंड राज्य के प्रभारी बीके हरि प्रसाद से मुलाकात कर रौतिया जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग की. प्रतिनिधमंडल की बात सुनने के बाद श्री प्रसाद ने भारत सरकार के संबंधित मंत्री से उनकी मांग से अवगत कराने का आश्वासन दिया.