गुमला : सदर प्रखंड के तेलगांव पंचायत में रविवार को महिला मंडल की बैठक फुटकल टोली में हुई. अध्यक्षता इंजोरा किंडो ने की. बैठक में नवयुवक संघ तेलगांव ने भी अपनी सहभागिता निभायी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तेलगांव पंचायत में अवैध शराब निर्माण व बिक्री को पूर्ण रूप से बंद करना है.
पंचायत को शराब मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन को सूचित कर व प्रशासन के सहयोग से औचक छापामारी करने का भी निर्णय लिया गया. साथ ही तेलगांव पंचायत के जंगल का बचाव अभियान चला कर किया जायेगा. इस मौके पर रंजीता तिर्की, सुशीला मिंज, गंगी देवी, सरोज देवी, अनिता देवी आदि शामिल थे.