गुमला : जिला में विभिन्न मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने गुरुवार को कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के नीचे एक दिनी धरना-प्रदर्शन किया.
मौके पर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज्य सचिव सह भाकपा राज्य कार्यकारिणी समिति सदस्य महेंद्र पाठक ने कहा कि राज्य में विगत 13 वर्षो से तिकड़म की सरकार चल रही है. ऐसी सरकारों से राज्य का भला होने वाला नहीं है. हमें ऐसी सरकार के खिलाफ एक मजबूत आंदोलन करने की जरूरत है.
जिला सचिव बसंत गोप ने कहा कि पूरा जिला अपराध के चंगुल में फंसा हुआ है. प्रशासन पंगु बन कर बैठा है.
आदिवासी महासभा के जिला संयोजक विश्वनाथ उरांव ने कहा कि झारखंड के जल, जंगल और जमीन पर कॉरपोरेट घरानों की नजर है और सरकारें भी कॉरपोरेट के इशारे पर काम कर रही है. सरकार ग्राम सभाओं को सशक्त करने के बजाये उसे और भी पंगु बनाने में लगी हुई है.
जिला सहायक सचिव सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार ने पंचायतों को अधिकार नहीं देकर निचले स्तर के लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया है. कार्यक्रम को सनिया उरांव, सीताराम उरांव, विनय असुर ने भी संबोधित किया.