भरनो : प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष पंचू उरांव व विशिष्ट अतिथि वार्डेन शोभा माधुरी मिंज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित उदघाटन किया. पंचू उरांव ने कहा कि क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन अच्छे तरीके से किया गया है.
क्रिसमस प्रेम का त्योहार है. ईश्वर ही प्रेम है. यह त्योहार प्रभु यीशु के जन्म को लेकर मनाया जाता है. क्रिसमस गैदरिंग का प्रचलन 1894 में रूस के मसीही समुदाय द्वारा शुरू किया गया.
उन्होंने कहा कि यूरोप में दो धर्म बहनों को नीति एवं शिक्षा दिलायी गयी. जिसमें बताया गया कि बालक यीशु का जन्म कैसे हुआ. गैदरिंग को लेकर चरनी तैयार किया गया. जिसमें प्रभु यीशु के स्थान पर मिस्सा नामक युवक ने दो बालक बना दिया. इस पर मसीही समुदाय के लोगों ने कहा कि प्रभु यीशु के अलावा यह दूसरा बालक कौन है. तब बताया गया कि यह मिस्सा है और प्रभु यीशु का यह अनमोल उपहार है.
विशिष्ट अतिथि शोभा माधुरी मिंज ने कहा कि क्रिसमस पर्व प्रेम का त्योहार है. अपने जीवनकाल में सभी मनुष्यों को एक-दूसरे के साथ प्रेम पूर्ण व्यवहार के साथ जीवन यापन करना चाहिए. शेखर चंद्र अधिकारी ने कहा कि दुनिया का हर बच्च धरती पर ईश्वर का रूप ले कर आता है. हर बच्चे में हमें बालक यीशु दिखाई देंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए : मौके पर विद्यालय की अनिमा व शीला बाड़ा सहित कई छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. वहीं प्रभु यीशु पर आधारित कार्यक्रम आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा.
कार्यक्रम में ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष लधुवा उरांव, सुमन लता देवी, सुमन कुमारी, अनिता कुमारी, सपना मिंज, रीना केसरी, ललिता, रीता कुमारी, मनोज गुप्ता, पंचस बाडा, खिलेश्वर गोप आदि उपस्थित थे. मंच का संचालन बाल संसद के प्रधानमंत्री शीलवंती कुमारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन पंचू ने किया.